Anupama 8th oct 2025 | written update | अनुपमा बताएंगी मुरली आने की वजह शौक रहे जाएंगी ये शख्स
Anupama 8th oct 2025 | written update | अनुपमा बताएंगी मुरली आने की वजह शौक रहे जाएंगी ये शख्स

Anupama 8th oct 2025 | written update | अनुपमा बताएंगी मुरली आने की वजह शौक रहे जाएंगी ये शख्स
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा प्रकाश भाऊ वह औरत की बेटी को ठिक करता है और उनके उपर भभुत डालता है तो ये सब देखकर अनुपमा उनकी टिम हैरान रह जाती है तो दोस्तों ओ लडकी होश में नहीं होती है और गिरती है तो अनुपमा उनको पकड़ती है और उनके शरीर को सुके सबको कहेती हैं कि इनको तो बुखार है और सबको लडकी को लेके हॉस्पिटल जाने के लिए कहती है तो यह सुनकर लड़की की मां अनुपमा पर गुस्से हो जाती हैं और गांव वालों भी प्रकाश भाव की साइड लेते हुए अनुपमा की यह बात का विरोध करते हैं तो अनुपमा और उनकी टीम डर महेसूस करती है
लेकिन उसके बाद अनुपमा प्रकाश भाव के आदमी को टारगेट करते हुए कहती है कि यह वही शख्स है जिसने मेरी बेटी के साथ बकतमीजी की थी और हम सब यहां आए तब हम औरतों के बीच आकर वह हमें घुर रहा था लेकिन तब मेरी बेटी जाग गई और वह भाग निकला तो यह सुनकर प्रकाश भाउ कुछ नहीं बोलता है तो अनुपमाकहेती है कि क्या हमको न्याय मिलेगा या नहीं तो ये सब देखके देवीका कहेती हैं क्या तीर मारा है अनु नें
तो वहां अंश और प्रेम हशमुख को हॉस्पिटल लेकर आते हैं फिर ओ हशमुख की तबीयत के बारे में पुछते है तो डॉक्टर बताता है कि वह ठीक नहीं है और आप सभी ऐसे लापरवाह कैसे हो सकते हो वो तो दवाई लेना भुल जाते हैं लेकिन आप सबको उनके पास रहेना चाहिए वो तो भगवान का शुक्र मनाओ जो उनकी जान बस गई फिर अंश ये सभी बातें अनुपमा को बताने के लिए कहेता है लेकिन हसमुख उनको रोकते हुए कहता है कि तुम ये बात अनु को मत बताना वो खामखा परेशान होगी
तो वहा अनुपमा की यह बात सुनकर प्रकाश भाऊ वह दोनों शख्सों पर गुच्छे हो जाता है और उन्हें थका देकर नीचे गिरा देता है फिर तातिया को पुलिस को फोन लगाने के लिए कहता है बाद में वह माता रानी की पूजा करने के लिए कहता है और वह जा रहा होता है तभी किसी का फोन आता है और फोन पर कहता है ठाकुर साहब आपका सोनू हमारे पास है तो ये सुनकर अनुपमा को समर के बारे में याद आती है और उनको ज्ञात हो जाता है कि यह तो वही सोनू है जिसने मेरे समर की जान ली थी तो ये सब जानकर उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है बाद में अनुपमा यह बात राही और देविका को बताती है और कहती है कि यहां आने की मेरी वजह यह प्रकाश भाव है
What's Your Reaction?






