Anupama 13th oct 2025 । written update । अनुपमा को छोड़कर चले जाएंगे सब लोग। ये शख्स को ले जाएंगे कोठारी
Anupama 13th oct 2025 । written update । अनुपमा को छोड़कर चले जाएंगे सब लोग। ये शख्स को ले जाएंगे कोठारी

Anupama 13th oct 2025 । written update । अनुपमा को छोड़कर चले जाएंगे सब लोग। ये शख्स को ले जाएंगे कोठारी
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा तो प्रकाश भाऊ पैसों के बारे में कहता है तो तातिया कहता है कि वह गांव वालों की पास से आता है लेकिन प्रकाश भाव कहता है कि गांव वाले भिखारी है वह क्या देंगे मेरे पास पैसा आता है बिजनेस से और वह चल रहा है सोनू राठौर के बाप से इसलिए मेरे होते हुए सोनू को एक खरोच भी नहीं आएगी
तो वह सब बातें कर रहे होते हैं वैसे मैं सरिता भारती को लेकर वहां आती है बाद में अनुपमा की ओर से वह प्रकाश भाव से माफी मांगती है और उनकी मदद करने के लिए कहती है तो प्रकाश भाव उनको माफ कर देता है फिर मदद के बारे में कहता है तो सरिता बताती है यह भारती है वह चल नहीं सकती है प्लीज आप उनको ठीक कर दीजिए तो भाऊ भारती के शर पर हाथ रखता है
तो वहां सब लोग अपनी-अपनी बात रखते हुए अनुपमा को कहते हैं कि हम जा रहे हैं बाद में लीला अनुपमा को भी साथ चलने के लिए कहती है लेकिन अनुपमा मना करती है कहती हैं मुझे मेरे समर के लिए यहां रुकना होगा और उनकी आत्मा को शांति दिलाने के लिए सोनू राठौर और प्रकाश भाऊ दोनों को सजा दिलानी होगी तो राही परी और अनुपमा की डांस रानी टीम वहां पर रूकती है बाकी सब लोग वहां से चले जाते हैं
फिर वह सभी बातें कर रहे होते हैं वैसे में भारती सरिता और गिरीशा तीनों कहीं नहीं दिखाई देती हैं उस वजह से अनुपमा बहुत परेशान होती है और उनको सब जगह खोजने लगती हैं तो वो कहीं नहीं मिलती है बाद में अनुपमा प्रकाश भाव के घर जाती है और वहां उनको गिरीशा के बारे में पूछती है तो भाव कहेता है कौन गिरीशा वह तो कब की मर चुकी है तो अनुपमा कहती है मुझे पता है उनको तुमने ही गायब किया है क्योंकि गिरीशा की वजह से तुम्हारी सच्चाई बाहर आ सकती है लेकिन तुम्हारी सच्चाई मुझे भी पता चल गई है उसने मुझे बता दिया है
तो वहां पर सब लोग घर पहुंच जाते हैं तो ख्याति प्रार्थना को कोठारी हाउस ले जाने के लिए कहती है लेकिन लीला उनको मना करती है कहती हैं की प्रार्थना यहीं पर ही रहेगी एक दिन आप और वसुंधराजी प्रार्थना के पास बच्चे को लेकर साइन कराने के लिए आए थे तो क्या पता आप प्रार्थना को वहां ले जाकर उनसे साइन करवा लो तो ख्याति कहती है ऐसा कुछ नहीं होगा और मैं प्रार्थना का अच्छे से ख्याल रखूंगी
What's Your Reaction?






