YRKKH 13th oct । Written Update । अरमान खिलाएंगा अभीरा को खिर । विद्या करेगी तान्या पर शक
YRKKH 13th oct । Written Update । अरमान खिलाएंगा अभीरा को खिर । विद्या करेगी तान्या पर शक

YRKKH 13th oct । Written Update । अरमान खिलाएंगा अभीरा को खिर । विद्या करेगी तान्या पर शक
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा तो वहां पर अभिरा अरमान से कहती है तुम रेड फ्लावर क्यों भेज रहे हो मुझे व्हाइट फ्लावर पसंद है तो अरमान कहता है तुम इतनी भी नहीं बदली हो जो तुम्हारी फेवरीट सीजे मुझे पता ना हो तो अभीरा उनकी पसंद का गाना अरमान को बजाने के लिए कहती है लेकिन दोनों अलग-अलग गाने बजते हैं तो अरमान कहता है कि कोई बात नहीं तुम अपनी फेवरेट प्लेलिस्ट मुझे भेज दो मैं सुन लूंगा तो दोनों अपनी-अपनी प्लेलिस्ट एक दूसरे को भेज देते हैं फिर उन्हें सुनते हैं
तो वहां पोदार हाउस में कावेरी सभी को खीर देती है और विद्या कावेरी के पैर शुके आशीर्वाद लेती हैं बाद में वो सभी खीर खाते हैं तो विद्या तान्या से कहती है की तान्या बेटा तुम करवा चौथ की सभी तयारी अकेली कर लोंगी तो काजल कहती हैं वो कर लेंगी अगर आपको लगता है कि वह नहीं कर पाएगी तो आप माशा पर शक कर रहे हो क्योंकि उन्होंने ही तान्या को यह काम सोपा है
तो वहां पर विजई आलिया के लिए खीर बनता है तो अरमान भी उनको खीर बनाने में हेल्प करता है क्योंकि वो भी अभिरा को खिला शके तो दूसरी ओर आलिया और लाव्नया अभीरा को लेकर बाहर आती हैं तो अभीरा वहां पर आने की वजह पूछती है आल्या कहती हैं विजय मेरे लिए खिर लेकर आएगा और तुमको वो खाना नहीं है तो तुम मेरी फोटो खींचना तो लावन्या कहती है तुम्हारी फोटो में खींच दूंगी लेकिन तुम अभीरा को सोने जाने दो तो अभीरा वहां से जाने लगती है
वैसे मैं वो तीनों वहां आ जाते हैं और अरमान को देखकर अभीरा रुक जाती है तो यह देख आलिया उनको चिढ़ाने लगती है और कहती है कि तुमको तो बड़ी नींद आ रही थी सोने जाओ तो लावन्या आल्या को कहती हैं तुम अभीरा के पीछे क्यों पड़ी हो फिर वह सभी बातें करते हैं और अरमान अभीरा को खीर देता है तो अभिरा खिर खा लेती है
What's Your Reaction?






