Anupama 12th oct 2025 । written update । गिरीशा को आएंगे मारने, बचाएंगी अनुपमा।
Anupama 12th oct 2025 । written update । गिरीशा को आएंगे मारने, बचाएंगी अनुपमा।

Anupama 12th oct 2025 । written update । गिरीशा को आएंगे मारने, बचाएंगी अनुपमा।
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा तो वहां पर ख्याति आर्यन को लेकर प्रार्थना का बहुत ख्याल रखती है और उनको खाना खिला रही होती है तब प्रकाश भाव के दो लोग वहां पर आते हैं और कहते हैं सरिता के लिए सब्जी लाई है तो ख्याति उनको अंदर आने के लिए कहती है लेकिन गिरीशा उन्हें देख लेती है और कहती है ये प्रकाश भाव के आदमी है उसे अंदर मत आने दो तो गुलाबो और ख्याति तुरंत दरवाजा बंद कर देती हैं
तो वहां पर सब लोग अनुपमा से कहते हैं तुम हम सबको ऐसे क्यों ले जा रही हो अभी तो हमने खाना भी नहीं खाया तो अनुपमा किसी की बात नहीं सुनती है और वहां से जाने लगती हैं तो देविका उन्हें रोक कर वजह पूछती हैं तो अनुपमा बताती है मेरे समर को मारने वाला सोनू राठौर इस घर में था और वह सभी बातें करते हैं तभी राही के फोन पर कॉल आता है तो सभी को पता चल जाता है घर पर गिरीशा को मारने आए हैं तो सभी औरतें डंडे लेकर घर जाती हैं
तो शाह निवास में प्रेम इशानी को कहता है तुम कल राजा के साथ कहां गई थी तो इशानी बहाना बताती है लेकिन प्रेम समझ जाता है और वह कहता है तुम उनके साथ शॉपिंग करने गई थी और इशानी ने लाया सभी सामान प्रेम फेंक देता है और डांटते हुए कहता है आज से मेरी नजर हर वक्त तुम्हारे ऊपर रहेगी
तो वहां दोनों शख्स दरवाजा तोड़कर सरिता के घर में घुस जाते हैं और गिरीशा को पकड़ लेते हैं लेकिन तब अनुपमा और उनकी टीम वहां डंडे लेकर पहुंच जाती है और वह दोनों की पिटाई करती है तो वो दोनों शख्स वहां से भाग जाते हैं और सब लोग घर के अंदर जाकर बातें करते हैं तो ख्याति और लीला घर वापस लौटने के लिए कहती है लेकिन राही अनुपमा का साथ देते हुए कहैती हैं कि हम ऐसे डर के नहीं भाग सकते
What's Your Reaction?






