Anupama 11th oct । Written Update । अनुपमा के सामने आएगा ये शख्स, ईशानी लेंगी राजा से मदद
Anupama 11th oct । Written Update । अनुपमा के सामने आएगा ये शख्स, ईशानी लेंगी राजा से मदद

Anupama 11th oct । Written Update । अनुपमा के सामने आएगा ये शख्स, ईशानी लेंगी राजा से मदद
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा तो अनुपमा और उनकी टीम प्रकाश भाव की वहां जाती है तो भाव की बीवी सभी का स्वागत करती हैं बाद में वह सब बैठकर बातें करते हैं तो राही कहेती है कि हमने सुना है आपके गांव की कुछ लड़कियां गायब है और कुछ ऐसी बातें करती है जिसे सुनकर प्रकाश भाव परेशान हो जाते है कहेता हैं कि वह लड़की या गायब नहीं हुई है दूसरे गांव वाले लड़कों के साथ भाग गई है तो बीच में अनुपमा कहेती है लड़कों के साथ भागी है या किसी के दर से तो यह सुनकर भाव कुछ नहीं कह पाता हैं तो तातिया बीच में कहेता है तुम ये सब बातें अभी क्यों कर रहे हो खाना खाओ तो अनुपमा ज्युश पीती है और वह जानबूझकर अपने कपड़ों पर गिराती हैं ताकि वो घरके अंदर जा सके
फिर वह कहती है सॉरी गलती से गिर गया और भाव की पत्नी को उनका वॉशरूम उस करने के लिए कहती है तो वो उनको घरके अंदर लेकर जाती है और वहां पर भाव की पत्नी अनुपमा को बताती है कि मेरे पति अच्छे आदमी नहीं है हो सके तो तुम आज ही यहां से चले जाओ तो यह सुनकर अनुपमा शोक जाती है और भाव की बीबी वहां से चली जाती है
तो अनुपमा भाव के घर में होती हैं और उनकी नजर खिड़की पर जाती है तो वह सोनू राठौर को देखती हैं तो उन्हें देखकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है फिर वह तुरंत ही बाहर निकाल कर सोनू का पीछा करती है लेकिन वो कार लेकर वहां से चला जाता है और भाव वहां आता है तो अनुपम उनको ये सोनू के बारे में पूछती है तो भाव उसे बच्चे अनजान बनने का नाटक करता है तो अनुपमा समझ जाती है और कहती हैं कि मुझे तुम्हारे बारे में भी पता है तुम्हारे पास कोई दिव्य शक्ति नहीं है एक नंबर के ढोंगी हो सब मुझे वह लड़की ने बताया
तो वहां घर पर ईशानी राजा से गिड़गिड़ाते हुए मदद मांगती है और कहेती कि तुम मुझे पैसे दो मैं तुम्हें वापस कर दूंगी और राजा उन्हें पैसे देता है तो ईशानी खुश हो जाती हैं कहती हैं मुझे पता है तुम मेरी मदद जरूर करोगे वैसे तो मैंने गलती कर दी मैं ही तुम्हारे प्यार को नहीं समझ पाई कहेकर उनके गले लग जाती है
तो वहां अनुपमा सभी को कहते हैं कि तुरंत यहां से चलो तो सब लोग परेशान होते हैं फिर अनुपमा भाव की पत्नी को कहती हैं तुमने मुझे यहां से जाने का कहा लेकिन मैं अब यहां से नहीं जाऊंगी क्योंकि अब यह बात गांव वालों की नहीं बल्कि एक मां की है
What's Your Reaction?






