Anupama 14th oct 2025 । written update । यह शख्स देगी प्रकाश को धमकी। ईशानी करेगी घर छोड़ने की बात

Anupama 14th oct 2025 । written update । यह शख्स देगी प्रकाश को धमकी। ईशानी करेगी घर छोड़ने की बात

Oct 14, 2025 - 14:10
 0
Anupama 14th oct 2025 । written update । यह शख्स देगी प्रकाश को धमकी। ईशानी करेगी घर छोड़ने की बात

Anupama 14th oct 2025 । written update । यह शख्स देगी प्रकाश को धमकी। ईशानी करेगी घर छोड़ने की बात।

  तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा तो अनुपमा प्रकाश भाव के घर जाती है और उनसे गिरीजा के बारे में पूछती है तो भाव कुछ नहीं बताता है कहेता है मैं तुम्हारे बारे में सब कुछ जान चुका हूं दूसरों के मामले में टांग लड़ना दूसरों की वजह से किसी से दुश्मनी मोल लेना यह सब तुम न्याय के जंडे गाड़ना बंद कर दो फिर प्रकाश राही के बारे में बताता है तो अनुपमा प्रकाश पर बहुत गुस्से हो जाती हैं वह उनको धमकी देते हुऐ कहती है मैं तुम्हारा सब कुछ जलाकर राख कर दूंगी और थोड़े दिनों में दशहरा आने वाला है और तुमको तो पता ही होगा दशहरा में क्या होता है फिर वहां से चली जाती है तो बाहर निकलते ही प्रकाश की पत्नी अनुपमा को एक सिठी दे जाती है तो उसमें लिखा होता है आपकी तरह यह हिम्मत मुझ में होती तो शायद में वह मासूम बेटियों को बसा पाती और कहते हैं गिरीजा को लेकर सोनू पहाड़ी की और गया है

     तो वहां राही अपने प्लान के बारे में बताती है कहती है हम भारती को लेकर वहां जाएंगे और हम सब प्रकाश की हकीकत रिकॉर्ड कर लेंगे तो जैसी राही कि इस बात पर साथ नहीं देती है कहती है हमें अनु को बताना चाहिए तो राही कहती हैं मम्मी को इस बात का पता ना चलना चाहिए और जैसी को कहती हैं तुम्हें हमारे साथ आना हो तो चलो बाद में वह सब भाव के वहां पहुंचते हैं

   तो दूसरी और अनुपमा और देविका गिरीजा और सोनू को खोजती है तो अनुपमा देवीका से कहती है गिरिजा मेरी वजह से प्रकाश के हाथ आ गई है क्योंकि मैंने उनको सरिता के घर पर रहने के लिए कहा था मैं उनकी गुनहगार हूं तो देविका उनको समझती है कहती हैं तुम चिंता मत करो वह मिल जाएगी वैसे में वह एक घर देखते हैं तो अनुपमा कहती है मुझे लगता है सोनू गिरिजा को यहीं पर ही लेकर आया होगा और वह दोनों घर के पास जाती हैं तो वहां पर दरवाजे पर लॉक लगा होता है फिर वह दोनों खिड़की से अंदर जाने की कोशिश करती है

   तो घर पर हंसमुख और परितोष दोनों बातें कर रहे होते हैं वैसे में लीला और पाखी दोनों वहां आती है तो वह दोनों को देखकर हंसमुख शोक जाता है कहता है बाकी के लोग कहां है तो लीला कहती हैं मुझे आपकी बहुत चिंता हो रही थी इसलिए मैं चली आई और पाखी कहती है मुझे ईशानी की याद आ रही थी तो मैंने सोचा मैं भी साथ चली जाऊं फिर लीला हंसमुख के पैर के बारे में कहती है क्या हुआ तो हंसमुख बताता है कि कुछ नहीं थोड़ी सी शोर्ट लग गई थी और पाखी कहती है ईशानी कहां है वो कितने दिन रुकेगी तो प्रेम कहता है वो अब यहां से नहीं जाने वाली कोर्स छोड़कर आ गई है तो यह सुनकर पाखि और लीला दोनों गुस्से हो जाते हैं और इशानी को आवाज लगाती है फिर ईशानी वहां आती है तो पाखी उनको वापस लौट के लिए कहती है लेकिन इशानी जाने को मना कर देती है कहते हैं कि अब मैं वहां पर नहीं जाऊंगी आप कुछ भी कर लो और आपने मेरे पर ज्यादा दबाव डाला तो मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी तो यह सुनकर सब लोग परेशान हो जाते हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0