YRKKH 14th oct । Written Update । तान्या की गलती पर विद्या करेंगी गुस्सा । होगां ये शख्स के साथ झगड़ा ।

YRKKH 14th oct । Written Update । तान्या की गलती पर विद्या करेंगी गुस्सा । होगां ये शख्स के साथ झगड़ा ।

Oct 14, 2025 - 11:17
 0
YRKKH 14th oct । Written Update । तान्या की गलती पर विद्या करेंगी गुस्सा । होगां ये शख्स के साथ झगड़ा ।

YRKKH 14th oct । Written Update । तान्या की गलती पर विद्या करेंगी गुस्सा । होगां ये शख्स के साथ झगड़ा ।

    तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा वहां आल्या अभीरा को कहती है आज मुझे विजय प्रपोज करने वाला है मैंने उन्के स्टेटस पर रिंग की फोटो देखी तो वह सुन अभिरा खुश हो जाती है वैसे मैं वो तीनों आते हैं और रेहान खान लेने जाता है तो अभिरा उनकी हेल्प करने के लिए जाती है बाद में रेहान ने खाया हुआ सैंडविच अभीरा के हाथ में होता है और अरमान उन्हें देख लेता है तो वह सोचता है अभीरा ने सैंडविच खा लिया इसका मतलब उन्होंने वाकई व्रत नहीं रखा फिर वह सभी बातें करते हैं तो रेहान डेटिंग एप के बारे में बताता है इस ऐप से हमें अच्छा जीवनसाथी मिल सकता है तो उसकी बात पर अभरा यकीन नहीं करती है तो अरमान कहता है हमको तो इस ऐप पर पूरा विश्वास है 

    तो वहां पोद्दार हाउस में सब लोग कडवा चौथ की पूजा करने की तैयारी करते हैं वैसे में अभीर वहां पर आता है तो तान्या के कहेने पर क्यारा उनको मायरा के पास लेकर जाती है बाद में पूजा की थाली देखकर विद्या कहती है करदी गड़बड़ तान्या इसमें तुमने सिंदूर तो रखा ही नहीं है और यह ड्रैगन फ्रुट्स भी इतना बड़ा थोड़ी होता है फिर वो तान्या को डांटने लगती है तो काजल तान्या की साइड लेते हुए कहते हैं यह सब उनके लिए पहली बार था तो नये नये में गलती हो जाती हैं तब तो आगे चलकर उनको पता चलेगा क्योंकि हमारे बाद यह सभी घरके काम इनको ही करना है ना तो विद्या काजल पर गुच्छे हो जाती है और कहेती हैं यह घर तुम्हारा नहीं है पोद्दार परिवार का है ना कि बंसल परिवार का कहती है संजय जी यहां के घर जमाई है और विद्या काजल को कृष और संजय की पुरानी सभी गलती याद दिलाती है तो वह सुनकर सब लोग बहुत अपसेट हो जाते हैं बाद में कावेरी विद्या को समझती है और उन्हें शांत करती है 

   तो वहां आल्या अभीरा को कहेती है मुझे लगता है विजय मुझे प्यार नहीं करता है वह कोई और लड़की को चाहता है और कहती है तुम सिंगल हो ना तुम्हारा फोन मुझे दो मैं तुम्हारे फोन पर वो डेटिंग एप डाउनलोड करके देखना चाहती हूं की विजय भी यह ऐप उस करता है या नहीं तो अभिरा मना करती है लेकिन आल्या जिद करके उनके मोबाइल में वह ऐप डाउनलोड करती है

    बाद में अरमान अपने फोन में देख कर कहता है कि मेरे डेटिंग एप अकाउंट पर तीन चार लड़कियों के मैसेज आए हैं तो रेहान उनसे फोन चिनने की कोशिश करता है तो अरमान के हाथ से फोन टेबल पर गिर जाता है उस वजह से अरमान और अभीरा दोनों के फोन एक दूसरे के पास चले जाते हैं फिर वह सभी अपने-अपने रूम में चले जाते हैं तो अरमान अपने फोन में अभिरा की फोटो देखकर कहता है ये तो अभीरा फोन है और वहां पर अभीरा अरमान की फोटो देखकर कहती है ये तो अरमान का फोन है फिर अरमान विजय के फोन से आल्या को फोन करता है और अभीरा को ये सभी बात बताता है तो अभीरा कहेती हैं मेरे फोन में कोई भी कॉल आए तो तुम अपना नंबर दे देना और तुम्हारे फोन में कोई कॉल आएगा तो मैं अपना नंबर दे दूंगी बाद में वो दोनों एक दूसरे के फोन के पासपोड दे देते हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1