YRKKH 16th oct । Written Update । पोद्दार हाउस आऐंगा यह शख्स। अभिरा को होगा राजमा खाने का मन।
YRKKH 16th oct । Written Update । पोद्दार हाउस आऐंगा यह शख्स। अभिरा को होगा राजमा खाने का मन।

YRKKH 16th oct । Written Update । पोद्दार हाउस आऐंगा यह शख्स। अभिरा को होगा राजमा खाने का मन।
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा वहां अरमान रोहन और प्रियांशु की बातें सुनकर परेशान होता है कहता है मैं हर बार प्यार में कोई ना कोई गलती कर देता हूं रोहन तु प्लीज मुझे मार तो रोहन अरमान को मारता है तो प्रियांशु वो दोनों को समझाता है और अरमान को उसकी वजह पूछता है तो अरमान अभिरा और मायरा के बारे में बताता है कहेता है हमारा डिवोर्स हो चुका है प्रियांशु कहेता है तुम्हारी बेटी भी हे फिर वो दोनों अरमान को समझाते हैं
तो तीनो वहा खड़े होते हैं अरमान के फोन पर अभीरा का कॉल आता है कहेती है तुम जल्दी मुझे कैंटीन में आकर मिलो तो अरमान तुरंत कैंटीन में जाता है वहां अभिरा अरमान के लिए नूडल्स लाती है कहती है कैंटीन में और कुछ नहीं था फिर अभिरा अरमान को व्रत खोलने के लिए कहती है लेकिन अरमान कहता है तुम मुझे माफ नहीं करोगी तब तक में खाना नहीं खाऊंगा अभीरा वहां से चली जाती है बाहर से देखती है अरमान खान नहीं खाता है तो वो वापस आती है और अरमान को अपने हाथ से नूडल्स खिलाती है और अरमान पानी मांगता है तो वो पानी भी पिलाती है और अरमान भी उनके हाथ से अभीरा को नूडल्स खिलाता है
तो वहा पोदार हाउस में विद्या पूजा की थाली से सभी को आशीर्वाद लेने को कहती है लेकिन काजल को अनदेखा करती है तब वहां विद्या का पति माधव आता है तो सब लोग बहुत खुश हो जाते हैं उनके पास जाकर उन्हें हग करते हैं विद्या और तान्या उनके पैर सुके आशीर्वाद लेती है फिर माधव सबका हाल-चाल पूछता है तो सब कहते हैं आप आ गए हैं तो अब हमें कोई परेशानी नहीं है सब कुछ ठीक है
तो वहां अभिरा आल्या और लावन्या को कहेती है तुम दोनों क्लास क्यों नहीं गई तो दोनों अपनी अपनी वजह बताती है और अभीरा से कहती है तुम क्यों ना गई अभीरा कहेती है मेरी तबीयत ठीक नही है और मुझे राजमा खाने का मन है तो दोनों कहेती है तुम अरमान को बोलो वो लाकर देता है या नहीं हमें पता चल जाएगा कि वह रेड फ्लैग है या ग्रीन फ्लैग अभिरा कहेती है वो क्या होता है तो वो दोनों अभीरा को उसके बारे में सभी पॉइंट बताती है वह सब सुन अभिरा अपने मनो मन कहेती है ये सभी पॉइंट अरमान में है
What's Your Reaction?






