Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20th Sept | Written Update | अबीरा के मुंह से भूत की बात सुनकर माशा और मायरा दोनों डर जाएगी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20th Sept | Written Update | अबीरा के मुंह से भूत की बात सुनकर माशा और मायरा दोनों डर जाएगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20th Sept | Written Update | अबीरा के मुंह से भूत की बात सुनकर माशा और मायरा दोनों डर जाएगी
तो दोस्तों आज का यह अपडेट काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है क्योंकि वहां मसूरी में रिसोर्ट पर माशा इंडियन नॉट एलाऊ वाला रूल्स हटा देती है तो वहां गेस्ट के फोन पर फोन आने लगते हैं और वह सब कमरे बुक हो जाते हैं तो वह देखकर माशा थोड़ी घबरा जाती है और वह मायरा से कहती है कि यह सब गेस्ट एक साथ आ गई तो हम क्या करेंगे वैसे मैं वह कुछ गेस्ट वहां आते हैं तो मायरा कहती हैं दादी साह तुरंत सोच लो कि हम क्या करें क्योंकि वह सब गेस्ट आने लगे हैं
तब वह गेस्ट वहां आकर उनके कमरे में बारे में पूछते हैं और कहते हैं कि हमारे वहां यहां की स्पेशल थाली भेज दीजिएगा तो मायरा उनको हां कह देती है तो माशा परेशान हो जाती है और वह मायरा को कहती है कि हमें तो पता ही नहीं है कि यहां की स्पेशल थाली में क्या-क्या होता है और वह दोनों अभीरा से पूछती है मगर अभीरा कुछ नहीं बताती है और वहां से चली जाती है
फिर वह दोनों रसोई में जाती हैं और वह मोबाइल में रेसिपी का वीडियो देखकर खाना बनाने लगती है तो वह खाना जल जाता है तभी अभीरा वहां आती है और कहती हैं कि लाओ खाना में बनाती हूं आप रिसेप्शन को संभाल लीजिए तो अभीरा की यह बात सुनकर माशा और मायरा दोनों बहुत खुश हो जाती है
तो वहां अबीर क्यारा को कहता है कि तुम यह पेकेट में डालकर कच्ची शुगर क्यों खा रही हो तो क्यारा बताती है कि यह लत छोड़ने में बहुत स्ट्रॉन्ग रहना पड़ता है और मन बार-बार वह लट के पास खिंचा जाता है मगर मैं तब यह कच्ची शुगर खाकर मन को संभाल लेती हूं मगर दोस्तों क्यारा अभिर से यह सब झूठ बोल रही होती हैं क्योंकि उन्होंने यह लत सोडी ही नहीं होती है और वह अभी भी इलीगल सस्पेंशन ले रही होती है
तो वहां अरमान गीतांजलि को घर पर लेकर आता है तो गीतांजलि उनका सामान अलमारी के ऊपर रख रही होती है तो अरमान उन्हें कहता है कि लाव में रख दूं तुम कहीं गिर जाओगी मगर गीतांजलि अरमान की बात नहीं मानती हैं और वह सामान रखती हैं वैसे मैं वह टेबल से गिरने ही वाली होती है तो अरमान उनको गिरने से बच्चा लेता है और वह गीतांजलि को डाटंता है फिर वह दोनों में यह पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर बहस हो जाती है और अरमान कहता है कि अब घर वालों को मुझे यह भी दिखाना होगा कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं और वह गीतांजलि का हाथ पकड़ कर घर वालों के सामने ले जाने लगता है
तो वहां माशा और मायरा दोनों गेस्ट को लेकर बहुत परेशान हो रही होती है वैसे में एक कमरे से कॉल आता है और वह गेस्ट कहते हैं कि हमारे कमरे की लाइट बंद हो गई है आप तुरंत लाइट को ठीक करो तो वह सुनकर माशा परेशान हो जाती है और कहती है कि अब क्या करें तो अभीरा उनको पूछती हैं कि क्या हुआ दादीसा तो माशा उनको सब बात बताती है तो अभीरा कहती हैं कि हम गेस्ट को ऐसे अपसेट नहीं कर सकते और कहती हैं कि आप मुझे कमरे का नंबर और चाबी दीजिए मैं ठीक कर दूंगी तो माशा अभीरा को चाबी देती हैं और वह कमरे का नंबर बताती है तो अभिरा शॉक जाती हैं और वह कहती हैं कि वह कमरा तो हम किसी को नहीं देते हैं तो माशा कहती हैं कि क्यों तो अभिरा बताते हुए कहती हैं कि वह कमरे में तो भूत है तो यह सुनकर माशा और मायरा दोनों डर जाती है और वह अभीरा के साथ लाइट ठीक करने जाने से भी मना कर देती है
What's Your Reaction?






