Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4th oct | Written Update | अरमान अभीरा को आइ लव यू कहेगा और शराब के नशे में गिताजंली से सबंध जोडेंगा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4th oct | Written Update | अरमान अभीरा को आइ लव यू कहेगा और शराब के नशे में गिताजंली से सबंध जोडेंगा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 4th oct | Written Update | अरमान अभीरा को आइ लव यू कहेगा और शराब के नशे में गिताजंली से सबंध जोडेंगा
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा कि वहां अरमान अभीरा के पास जाकर उसने की हुई हर गलती पर पछतावा करता है बाद में वह उनके प्यार का इजहार करता है और उनको आई लव यू कहता है तो यह सुनकर अभीरा परेशान हो जाती हैं तो दोस्तों अभीरा के दिल में अरमान के लिए प्यार अभी भी होता है मगर वह जताती नहीं है और वह अरमान से कहती हैं कि यह तुम अपनी स्टुपिड हरकतें बंद करो और कहती हैं कि यह तुम्हारी बीवी को पता है कि तुम पराई औरत को आई लव यू कह रहे हो फिर वहां से चली जाती है
तो वहां सभ गैस्ट्रो खाना खा रहे होते हैं वहां अरमान आता है और अभीरा के मिले तिरस्कार की वजह से बहुत ज्यादा शराब पी लेता है फिर वह खड़ा होता है तो उनसे उठा नहीं जाता है तो एक गेस्ट उनकी मदद करने के लिए कहता है मगर अरमान उनका मना करता है और वह अकेले उनके कमरे की ओर जाता है वैसे में सामने गीतांजलि आती है तो अरमान को गिताजंलीमें अभीरा दिखाई देती है और वह उनके साथ कमरे में जाकर सो जाता है
तो सुबह होते ही कावेरी मायरा और अभीरा के साथ मातारानी की पूजा करती है फिर सब अपने-अपने लिए मन्नत मांगते है और मायरा अरमान के पास जाने के लिए कहती है तो वहां से जाती है तब अभिरा से टकराती है और अभीरा के हाथ से पूजा की थाली नीचे गिर जाती है तो यह देखकर कावेरी बहुत डर जाती है और अभीरा कहती है दादी साह डरो मत अब कोई अप सुकून नहीं होगा जो होना था वह सब हो चुका है आज दशेरा है आज से एक नई शुरुआत होगी
तो वहां पर अरमान नींद से उठता है तो उनके पास वह गीतांजली देखके तुरंत बेड से नीचे उतर जाता है वैसे मै गिताजंली उठ जाती है और उनको गुड मॉर्निंग कहती फिर अरमान के गले लगती है मगर अरमान उनसे दूर रहता है तो गीतांजली कहती है कल रात से हमारे रिश्ते की सभी दूरियां खत्म हो गई है और रात जो हुआ वह सभी बाते अरमान को बताती है तो अरमान उन पर यकीन नहीं कर पाता है और वह बहुत परेशान हो जाता है
What's Your Reaction?






