Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19th Sept 2025 | Written Update | माशा रिसोर्ट से मैनेजर ओर स्टाफ को निकाल देंगी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19th Sept 2025 | Written Update | माशा रिसोर्ट से मैनेजर ओर स्टाफ को निकाल देंगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19th Sept 2025 | Written Update | माशा रिसोर्ट से मैनेजर ओर स्टाफ को निकाल देंगी
तो दोस्तों आज का यह अपडेट काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा कि वहां मसूरी में माशा मैनेजर सुंदर को डांट रही होती है और उनको रजिस्टर दिखाकर कहती हैं कि आप यह क्या युस कर रहे हो यह समय ऑनलाइन का है तो आप यह सब पुराने तरीके क्यों युस करते हो और कहती हैं कि इस रजिस्टर में मैंने देखा है तो यह रिसोर्ट के आधे कमरों के रेकोर्ड ही नहीं है और उस सबका तुम घोटाला कर रहे हो
तो सुंदर माशा को समझता है और कहता है कि वैसा कुछ नहीं है वह तो है ना पुराने वाले ओनर को यह सब पुरानी आदतें ही अछि लगती थी तो बस उसी लिए ये सब युस कर रहे थे तो माशा उनकी कोई बात नहीं मानती है और उनको मैनेजर की नौकरी से हटा देती है तो सुंदर वहां से चला जाता है
तो वहां गीतांजलि फिर से अरमान को कहती हैं की क्यों ना हम हनीमून पर चले तो इस बार अरमान गुस्से हो जाता है और वह मायरा और अभीरा के बारे में बताते हुए कहता है कि वह दोनों यहां घर पर नहीं है और अभी यहां परेशानी का माहौल है और तुमको हनीमून पर जाना है और वह उनको डाटता है वैसे में विद्या वहां आती है और वह अरमान समझती है
फिर गीतांजलि नीचे जाकर रो रही होती है वैसे में तान्या वहां आती है वह गीतांजलि को आंसू पोचने के लिए रुमाल देती है तो गीतांजलि कहती हैं आप यह झूठी हमदर्दी मत दिखाओ और मेरे इन आंसू से आपको कोई मतलब नहीं है तो तान्या उनको कहती है कि हम दोनों के आंसू का एक ही कारण है और वह अभीरा का नाम लेती है क्योंकि उसी ने ही मेरे भैया को प्रेम के जाल में फंसाया और ऐंड वक्त में शादी करने से मना कर दिया और वह गीतांजलि को उलजाती है वैसे में विद्या और अरमान वहां आ जाते हैं तो गीतांजलि गुस्से में वहां से बहार जाकर कार लेकर चली जाती है तो उनके पीछे अरमान भी जाता है
तो वहां मायरा और अभीरा स्काई में स्टार देख रही होती है वैसे में वहां के कुछ नौकर खाना लेकर आते हैं तो माशा उनके पाछ से खाना लेती है और वह कहती कि मैं दे देती हूं फिर माशा वह बर्तन खोल कर देखती है तो उसमें खाना ही नहीं होता है तो वह देखकर माशा सभी स्टाफ पर गुस्से हो जाती है और कहती हैं कि यह क्या मजाक है तो वह स्टाफ वाले कहते हैं कि आपने सुंदर सर को क्यों निकाला और उन्होंने हमें यहां हायर किया था और आप उनको फिर से नहीं बुलाओगे तो हम भी यहां से चले जाएंगे तो माशा उनकी बात नहीं मानती है और वह स्टाफ वाले सबको भी नौकरी से निकाल देती है
What's Your Reaction?






