YRKKH 10th oct । Written Update । अरमान यह रिश्ते को सेकंड चांस देने को रहेगा । होगा विद्या काजल में झगड़ा
YRKKH 10th oct । Written Update । अरमान यह रिश्ते को सेकंड चांस देने को रहेगा । होगा विद्या काजल में झगड़ा

YRKKH 10th oct । Written Update । अरमान यह रिश्ते को सेकंड चांस देने को रहेगा । होगा विद्या काजल में झगड़ा
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा तो अरमान अभीरा के पास उनकी कॉलेज जयपुर पहुंचेगा उन्हें देख अभीरा के कॉलेज की सभी लड़कियां उन पर फिदा हो जाती है और उनसे फ्रेंडशिप करने के लिए कहती है तो ये सब देखकर अभीरा परेशान होती है बाद में अरमान उसके रूम में जाता है तो वहां उनके दो रूममेट आपस में मस्ती कर रहे होते हैं तो वो दोनों अरमान को देखके स्टॉप हो जाते हैं और अरमान को सर कहकर बुलाने लगते हैं तो अरमान कहता है मैं कोई सर नहीं हूं मैं भी आपकी तरह यहां कोर्स करने के लिए आया हूं और उनके साथ कमरे में रहने के लिए कहता है तो वह दोनों कहते हैं कि तुमको हमारे साथ रहना है तो एक एग्जाम देनी होगी और दोनों अरमान से एक्सरसाइज और कुकिंग कराते हैं
तो दूसरी ओर अभिरा मायरा को फोन पर कहेती हैं तुमने अपने पापा को यहां भेजा है ना तो मायरा अभीरा के सामने अनजान होने का नाटक करती है लेकिन अभिरा वह दोनों का प्लान समझ जाती है और मायरा को डांटती है तो मायरा फोन काट कर वहां से चली जाती है
बाद में अभिरा के पास अरमान आता है और उनके रिश्ते को सेकंड शांस देने के लिए कहता है तो अभीरा अरमान को समझती है और कहती हैं हमने कितनी बार ट्राई कर ली है लेकिन अब मैं लड़के थक चुकी हूं तो अरमान कहेगां इस बार मैं लडूंगा और मैं जीता तो मुझे खोया हुआ वह सब मिल जाएगा तो मुझे चाहिए और हारा तो भी मुझे सुकून मिलेगा क्योंकि प्यार की वजह से हारा तो अरमान की यह बात सुनकर अभीरा के मुंह पर स्माइल आ जाती हैं और वहा से चली जाती है
तो घर पर मायरा कावेरी को दिवाली की तैयारी करने के लिए कहती है तो कावेरी मना करती है और कहती हैं दिवाली आने में टाइम है तो काजल कहती हैं कि इतना भी टाइम नहीं है और कहती हैं क्यों ना हम इस दिवाली की पूजा क्रिस और तान्या से करवाएं तो विद्या कहते हैं वो तो तुम रहने दो क्योंकि तानिया की तबीयत अभी ठीक नहीं है और उस वजह से हो पूजा में कोई परेशानी आई तो फिर वो अरमान और अभीरा से यह पूजा करवाने के लिए कहती है तो उस वजह से दोनों में थोड़ी बहेज हो जाती है तो कावेरी दोनों को समझता है
What's Your Reaction?






