Anupama 9th oct 2025 । written update । अनुपमा को मिलेगा प्रकाशभाऊ के वहां खाने का नहीं न्योता।
Anupama 9th oct 2025 । written update । अनुपमा को मिलेगा प्रकाशभाऊ के वहां खाने का नहीं न्योता।

Anupama 9th oct 2025 । written update । अनुपमा को मिलेगा प्रकाशभाऊ के वहां खाने का नहीं न्योता।
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा प्रकाश भाव माता रानी की पूजा करता है दूसरी ओर अनुपमा राही और देविका तीनों बातें कर रही होती हैं तो पूजा खत्म होने के बाद प्रकाश भाव वह तीनों के पास आकर कहता है कि आप यहां क्या कर रहे हो आप सभी ने पूजा में हिस्सा क्यों नहीं लिया तो अनुपमा बताती है कि हमें कुश काम था उसकी वजह से हम बातें कर रहे थे फिर प्रकाश भाव अनुपमा और वह सभी को उनके वहां खाने का न्योता देता है और वहां से चला जाता है बाद में सरिता वहां आती है और अनुपमा को कहती हैं कि भाव के वहां खाने का न्योता ही एक बड़ी बात है वह किस्मत वालों को मिलता है और कहते हैं कि अब अनु तुम वहां जाकर कोई भी ऐसी गलती मत करना जीन की वजह से भाव को दुख हो
तो वहा कोठारी निवास में ईशानी आती है तो उनको लेकर वसुंधरा साह निवास आती है और उनसे बातें करते हुए कहती हैं तुम वहां क्यों आई थी तो ईशानी बताती है कि मुझे राही माही परी तीनों की बहुत याद आ रही थी इसलिए आई थी लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह सब भी इस ट्रिप पर गई है तो दोनों बातें कर रही होती हैं वैसे में घर वाले सब हसमुख को अस्पताल से लेकर घर आत हैं तो ईसानी को घर पर देखकर शौक रहते हैं फिर अंश इशानी को कहता है कि तुम यहां क्यों आई हो तो ईशानी बताती है कि मुझे वह कोर्स करने में इंटरेस्ट नहीं था इसलिए मुझे वह नहीं करना है तू अंश उनके पर गुस्से हो जाता है और कहता है कि तुम्हारी पूरी साल की फ्री भर दी है और पैसे क्या पेड़ पर लगते हैं तो अंस उन्हें डांटता है और वसुंधरा सभी को कहती है कि मुझे किसी के घर में दखलअंदाजी करनी नहीं चाहिए लेकिन आपको आपकी बेटी का ख्याल रखना चाहिए मुझे लगता है कि वह फिर से नशा करने लगी है फिर पराग और प्रेम को कोठारी निवास जाने के लिए कहती है तो प्रेम कहता है कि मैं यहां रहूंगा मुझे बापूजी का ख्याल रखना है तो वसुंधरा और पराग दोनों वहां से चले जाते हैं और प्रेम सभी के लिए चाईं बनाने जाता है और हंसमुख अंश को कहता है औरत का दिल कभी झूठ नहीं बोलता वसुंधरा जी ने यह कहा है तो मुझे लगता है कि शायद चच होगा
What's Your Reaction?






