Anupama 16th oct 2025 । written update । अनुपमा बचाएंगी गिरीजा को । पुलिस को देख डरेगी इशानी ।

Anupama 16th oct 2025 । written update । अनुपमा बचाएंगी गिरीजा को । पुलिस को देख डरेगी इशानी ।

Oct 16, 2025 - 13:43
 0
Anupama 16th oct 2025 । written update । अनुपमा बचाएंगी गिरीजा को । पुलिस को देख डरेगी इशानी ।

Anupama 16th oct 2025 । written update । अनुपमा बचाएंगी गिरीजा को । पुलिस को देख डरेगी इशानी ।

   तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा तो वहां अनुपमा सोनू को गिरिजा को छोड़ने को कहती है‌ सोनु कहेता है तुम मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकती मेरे बाप के पास पैसा है और प्रकाश भाउ के पास पावर है अब तो मैं किशी को भी गोली मार सकता हूं और कहेगा कितना अच्छा नाम है गिरिजा तो चल मैं तुम्हें गिरा ही देता हूं फिर वो गिरीजा का हाथ छोड़ देता है तो गिरिजा पाइप पकड़ लेती है अनुपमा सोनू को पछाड देती है तो उसकी गन भी दूर चली जाती है और अनुपमा उनको मारने लगती है दूसरी और देवीका अपने दुपट्टे से गिरिजा को बहार निकलती है तो अनुपमा सोनू को पहाड़ी से गिरा देती है तो सोनू अनुपमा का हाथ पकड़ लेता है कहता है तुम मुझे बसा लो मैं यह सब अत्याचार छोड़ दूंगा तुम चाहोगी तो मैं जैल भी चला जाऊंगा, तब समर अनुपमा को कहता है मम्मी तुम इनको मार दो तभी मेरे आत्मा को शांति मिलेगी तो अनुपमा सोनू का हाथ छोड़ते ही लेकिन तब प्रकाश का फोन आता है कहता है सोनू को कुश हुआ तो तुम्हारी बेटी राही जिंदा नहीं बचेगी वो मेरे कब्जे में है तो अनुपमा सोनू को बाहर निकालती है और उन्हें कहती है मेरे सामने से चले जाओ बाद में वो प्रकाश के वहां जाती है देविका उनके साथ जाने कहती है अनुपमा कहती है तुम गिरिजा को लेकर घर जाओ और वो प्रकाश के वहां जाती है 

  वहां माही के साथ वसुंधरा गौतम को देखने जाती है कहती हैं यहीं पर देखा था माही कहेती है हां यहीं पर था कुछ बच्चे उन्हें छेड रहे थे वैसे मैं वसुंधरा गौतम को देख शोक जाती है माही कहती हैं हमें भी ऐसे ही शौक लगा था फिर वसुंधरा वहां से जाने लगती है माही कहेती हैं गौतम से नहीं मिलना वसुंधरा बताती है हमें पहले यह जानना होगा गौतम जी की ऐसी हालत की किसने 

   वहां साह निवास में सब बैठकर बातें करते हैं वैसे में पुलिस आती है बताती है मोहल्ले में बहुत चोरी हो रही है इसलिए हम सबके घर पर जाकर लोगों को बताते हैं लेकिन पुलिस को देख ईशानी डर महसूस करती हैं तो पाखी समझ जाती है कहेती है इशानी तुमने क्या किया है क्यों पुलिस को देख डर रही थी ईशानी कहती हैं कुछ नहीं आप सभी तो मेरे पीछे पड़ गए हो और वो कुछ नहीं बताती है तो पाखी कहेती है हम तुम्हारी एन्टटिरज पर जाकर पता लगाएंगे यह सुन ईशानी हैरान हो जाती है 

   वहां अनुपमा प्रकाश को कहती है कहां है मेरी बेटी राही ये मेरे अनुज की एक लोती निशानी है अगर मेरी राही को खुश हुआ तो कान्हा जी की सौगंध मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगी प्रकाश बताता है राही यहां से दो-तीन किलोमीटर दूर है जंगल में जाओ तुम उन्हें बचाओ तुम्हारे पास टाइम बहुत कम है एक-एक सेकंड कीमती है तो अनुपमा तुरंत जंगल की ओर जाती है 

   बाद में प्रकाश की पत्नी प्रकाश को कहती हैं यह सब तुम क्यों कर रहे हो क्यों मासूम बेटियों की जान ले रहे हो छोड़ दो अनुपमा और उनकी बेटी को मैं कहूंगी वो यहां से चली जाएगी तातिया को कहती है तुम तो इन्से बड़े हो क्यों नहीं समझाते ये सब सुन प्रकाश गुस्से होता है और उनकी पत्नी को एक थप्पड़ मारता है कहता है तुम्हें बीच में आने की कोई जरूरत नहीं है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0