Anupama 10th oct । Written Update । ये शख्स बताएंगी प्रकाशभाउ की सच्चाई, सोनू ठाकुर का पता लगाएंगी देविका
Anupama 10th oct । Written Update । ये शख्स बताएंगी प्रकाशभाउ की सच्चाई, सोनू ठाकुर का पता लगाएंगी देविका

Anupama 10th oct । Written Update । ये शख्स बताएंगी प्रकाशभाउ की सच्चाई, सोनू ठाकुर का पता लगाएंगी देविका
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा तो वहां सरिता के घर पर सब लोग सो रहे होते हैं वैसे में लीला को प्यास लगती है तो वो पानी पीने के लिए उठती है तो जग में पानी नहीं होता है और वह पाखी को आवाज लगाती है लेकिन पाखी भी नहीं उठती हैं और वह खुद पानी लेने के लिए जाती है तो वह सरिता के अब्बा की तस्वीर देखकर उनके साथ बातें करने लगती है तो वह देखकर भारती जैसी और परी वह तीनों हंसने लगती हैं वैसे मैं वह तस्वीर के ऊपर से माला नीचे गिरती है और वह डर जाती है और उनके बिस्तर पर चली जाती है तो यह मौका देखकर जैशी और परी दोनों उनको डराने लगती है तब अनुपमा वहां जाकर लाइट ऑन करती है तो लीला उनको बताती हैं कि अनु वहां पर कोई है तो अनुपमा जाकर देखती हैं तो दोनों को पहचान लेती है
और वह दोनों को डांटते हुए कहती हैं कि तुम ऐसे बुजुर्ग लोगों को मत डराओ तो वह तीनों खड़ी होती हैं तब जैसी की नजर खिड़की पर जाती है और वह किसी लड़की को वहां देखती हैं और अनुपमा को दिखाती है तो अनुपमा उनका पीछा करती है बाद में उनको पकड़ लेती है और उनसे सभी सवाल पूछती है तो वह लड़की बताती है कि आप यहां से चले जाओ प्रकाश भाउ अच्छा आदमी नहीं है वह तुमको मार के टुकड़े ऐसी जगह डाल देगा की कोई पता नहीं लगा पाएगा और आपकी बिटिया भी यहां पर सुरक्षित नहीं है वैसे में देविका वहां आती है और कहेंगी है अनु मैंने सोनू के बारे में पता लगा लिया वह इस समय जेल में नहीं है उनको उसके पापा ने पैसा देकर जेल से बाहर निकाल लिया तो देविका की यह बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है
फिर अनुपमा और देविका वह लड़की को लेकर सरिता के घर पर आते हैं फिर अनुपमा उनको सभी सवाल करती है और कहते हैं कि तुम ऐसे अकेली क्यों घूम रही हो तो वह लड़की अपने बारे में सभी बातें अनुपमा को बताती है कहती हैं कि ये प्रकाश भाव एक नंबर का ढोंगी है उनके पास कोई दिव्य शक्ति नहीं है उनके वहां जो भी लड़की जाती है उसके साथ वह गलत काम करता है और उसकी वीडियो शूट कर लेता है तो उस वजह से सभी लड़कियां उसके बारे में कुछ बताती नहीं है और कहेती हैं मैंने वहां देखा कि आपने प्रकाश भाव की ओर उंगली उठाई थी और उनके सामने खड़े रहे थे उसे वजह से मैं आपके पास आई कहेती हैं कि आप मेरी मदद करोगी तो यह सब सुनकर सरिता उन पर गुस्से हो जाती है और उनको वहां से चले जाने के लिए कहती है लेकिन अनुपमा सरिता को अपनी कसम देती है और उनको रोकती है बाद में सब लोग वह लड़की को पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहते हैं तो वह बताती है कि मैं पुलिस स्टेशन गई होती तो मुझको कब का गायब कर दिया होता और उन लोगों ने मुझे नहीं देखा है उसको ऐसा लगता है कि मैं मर चुकी हूं तो वह लड़की की यह सभी बातें सुनकर सब लोग हैरान रह जाते हैं
तो वहां पर ईशानी परेशान होते हुए किसी से फोन पर बातें करती है कहेती हैं कि मैं आपके पैसे जल्द ही दे दूंगी तो प्लीज आप मेरी मदद करिए लेकिन यह सभी बात प्रेम सुन लेता है और ईशानी के पास जाकर कहता है कि क्या हुआ तुम फिर से नशा कर रही हो तो ईशानी डर जाती है और प्रेम को कहते हैं कुछ नहीं हुआ लेकिन प्रेम ईशानी को बार-बार कहता है कि मैं तुम्हारी मदद करूंगा तो ईशानी प्रेम की कोई बात सुनती नहीं है और वहां से चली जाती है
What's Your Reaction?






