Anupama 26th Sept | Star Plus | सब लोगों को पता लग जाएगा कि देविका को केंसर है
Anupama 26th Sept | Star Plus | सब लोगों को पता लग जाएगा कि देविका को केंसर है

Anupama 26th Sept | Star Plus | सब लोगों को पता लग जाएगा कि देविका को केंसर है
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली सीरियल अनुपमा का आज का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है तो एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा और देविका दोनों बातें करती हुए नजर आने वाली है तो अनुपमा देवी का की नोट देखती हैं और उनमें लिखे हुए बकेट लिस्ट देखकर देविका को कहती है कि यह सिर्फ लिखा है या इसके बारे में आगे भी कुछ सोचा है तो दोनों बातें करती है वैसे में कुछ आवाज आती है तो अनुपमा देविका को कहती हैं यह तो वही आवाज हैं जो कल आ रही थी और अनुपमा वह देखने जाने के लिए कहती है तो देविका उसके साथ जाने के लिए कहती हैं तो अनुपमा उनको समझाती है और कहती हैं कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है तुम आराम करो तो देवी का बताती है कि मैं इस बीमारी के साथ तुम्हारे साथ डांस कंपटीशन जीत चुकी हूं तो क्या मैं इस चोर को नहीं पकड़ पाऊंगी और वह भी उनके साथ जाती है
तो वहां पारितोष चुपके चुपके किशन मे सब कुछ देख रहा होता है तभी अनुपमा और देविका वहां आती हैं और पारितोष के उपर कपड़ा डाल डेती है फिर उनको किशन से बाहर लेकर आती है और अनुपमा घर वाले सभी को बुलाती है तो घर वाले सब वहां आते हैं और लाइट ऑन करके उस चोर को मारने के लिए कहते हैं तो अनुपमा सबको समझाती है और कहती है कि हम पहले देख लेते हैं कि कौन है क्योंकि कोई गरीब भिखारी होगा तो फिर भी सब लोग उनको मारने के लिए कहते हैं तो अंदर से आवाज आती है कि मुझे भूख लगी थी तो यह सुनकर सब लोग हैरान रह जाते हैं और किंजल कहती है कि यह तो जानी पहचानी आवाज है और वह सब कपड़ा उठाते है तो अंदर से पारितोष निकलता है तो उसको देखकर सब लोग हैरान रह जाते हैं और अनुपमा उनको कहती हैं तु फिर से यहां आया है और उनको निकल जाने के लिए कहती है तो पारितोष माफी मांगता है और घर में रहने देने के लिए कहेता है
वैसे मैं वहां लीला आती है और वह पारितोष को अपने दागीने के बारे में पूछती है तो परितोष बताते हुए कहता है कि वह तो मेने मुझे ओ जो गुंडे मारने के लिए आए थे उनको पैसा देने का था तो उसकी वजह से मैं वह दागीने बेस के उनका पैसा दे दिया नहीं तो ओ मुझे मार देते तो यह सुनकर लीला निराश हो जाती है
तो सुबह होते ही अनुपमा देवीका को सरप्राइज देने के लिए उसकी आंखों पर पट्टी बांध के उनको सब लोगों के पास लेकर आती है तो देविका सोच में पड़ जाती है मगर वह उनकी आखों से पट्टी हटाकर देखती है तो वह उनका बर्थडे सरप्राइज देखकर बहुत खुश हो जाती है बाद में सब लोग पार्टी करते हैं उनके बाद सब देविका को गिफ्ट देते हैं तो लीला उनको आशीर्वाद देती है तो देविका कहती हैं आपने तो मुझे कुछ गिफ्ट नहीं दिया तो लीला बताती है कि तुमको अभी गिफ्ट से ज्यादा आशीर्वाद की जरूरत है तो यह सुनकर देविका की आंखों में आंसू आ जाते हैं और सब लोग भी कहते हैं कि हम सभी को पता चल गया है कि तुम्हें कैंसर है लेकिन तुम निराश मत होना हम सब लोग तुम्हारे साथ है
What's Your Reaction?






