Anupama 30th sept 2025 | written update | सब करेंगे इंजॉय लेकिन घर पर यह शख्स हो गए हैरान

Anupama 30th sept 2025 | written update | सब करेंगे इंजॉय लेकिन घर पर यह शख्स हो गए हैरान

Sep 30, 2025 - 14:07
 0
Anupama 30th sept 2025 | written update | सब करेंगे इंजॉय लेकिन घर पर यह शख्स हो गए हैरान

Anupama 30th sept 2025 | written update | सब करेंगे इंजॉय लेकिन घर पर यह शख्स हो गए हैरान

     तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा कि वहां बस का टायर फट जाता है तो गुलाबो तुरंत ही दूसरा टायर चेंज कर देती है फिर वह सब बस में बैठते हैं तो जैसी राही की जगह पर आकर बैठ जाती है तो राही उनको उसकी जगह पर जाने के लिए कहती है तो जैसी बताते हैं कि वहां मुझे उल्टी जैसा हो रहा है और मुझे उल्टी हुई तो खामखा बस में सब लोग हैरान होगें फिर राही जैसी की जगह पर जाती है मगर वहां पास में अनुपमा बैठी होते हैं तो वह लास्ट वाली सीट में बैठने को कहती हैं तो देविका उन्हें समझाती है और उनको जैसी की जगह पर बिठा देती है

     तो वहां घर पर सब लोग मोबाइल लेकर अपनी अपनी पत्नियों का मैसेज की राह देख रहे होते हैं तो पराग कहेता है ओ सब लोग वहां एंजॉय कर रहे हैं और आप है जो यहां परेशान हो रहे हो और ओ सभी का मोबाइल लेकर टेबल पर रख देता है फिर वह सभी बातें करते हैं वैसे में हंसमुख के फोन पर लीला का फोन आता है तो वह चुपके से बातें करने लगता है तो वहां बस में नेटवर्क ना होने की वजह से लीला बार-बार हेलो कहेती है और हंसमुख का हाल-चाल पूछती है तो यह सुनकर पराग कहता है कि वह ठीक है तो ये बात अनुपमा सुन लेती है और कहती हैं बापूजी आप सब वहां कैसे तो पराग बताता है कि इन सब को मैं यहां अपने घर कोठारी निवास लाया हूं आप लोग उनकी चिंता मत करो वह हमारे घर पर ही खाना खा लेंगे तो यह सुनकर अनुपमा और सब लोग बहुत खुश हो जाते हैं

     बाद में सब लोग बस में समोसे निकालकर खाने लगते हैं तो वह गुलाबो कहती हैं कि आप सबको खाना खाना हो तो खाओ मगर ऐसे शोर मत मसाओ फिर भी वह सब लोग अपनी आवाज कम नहीं करते हैं और सिलाते ही रहते हैं तो गुलाबो परेशान हो जाती है और कहेती हैं कि इन से तो अच्छा है कि तुम सभी लोग गाना गाओ तो अनुपमा कहेती है यह आइडिया अच्छा है और वह सभी को अंताक्षरी खेलने के लिए कहती है और रूल्स बताते हुए कहेती हैं कि यहां पर प्रार्थना अपने बैग में पूरा सामान भर कर आई है तो उनका बैग लेंगे और उसमें से जो भी सामान निकलेगा उनके पर हमको गाना गाना होगा फिर वह सभी दो टीम बनाते हैं और अंताक्षरी खेलने लगते हैं 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0