YRKKH 15th oct । Written Update । विद्या और काजल को माफी मांगने कहेगी यह शख्स। विजय आल्या को करेगा प्रपोज ।
YRKKH 15th oct । Written Update । विद्या और काजल को माफी मांगने कहेगी यह शख्स। विजय आल्या को करेगा प्रपोज ।

YRKKH 15th oct । Written Update । विद्या और काजल को माफी मांगने कहेगी यह शख्स। विजय आल्या को करेगा प्रपोज ।
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा तो वहां अभीरा अरमान के फोन में बार-बार मैसेज आते देख बहुत परेशान होती है उस मैसेज में किरण नाम देख अरमान पर शक करती हैं लेकिन अपने आप को कंट्रोल करते हुए वो अरमान के फोन का लॉक नहीं खोलती है तो वहां पर अरमान भी अभीरा के फोन पर बार-बार मैसेज आते देख परेशान होता है कहता है अभीरा का इस डेटिंग एप पर कोई फ्रेंड तो नहीं है ना और वह अपने आप को रोक नहीं पाता है वो अभीरा के फोन का लॉक खोलकर सभी मैसेज देख लेता है
तो उधर पोद्दार हाउस में कडवा चौथ को लेकर सभी औरतें अपने-अपने पति की पूजा करती हैं वैसे में कावेरी विद्या को विनोद को फोन लगाने कहती हैं तो विद्या कहती हैं वो अभी काम करने में बिजी है यह सुन काजल कहती है विनोद भैया कोई काम में बिजी नहीं है उनको पता चल गया है भाभीशा के बारे में क्योंकि इन्होंने अभीरा की जगह गीतांजलि को दे दी थी और काजल विद्या को खरी खोटी सुनाती है कहती है मैंने भाभीशा को भैया के साथ फोन पर बातें करते सुना था ये सुन सब लोग बहुत परेशान होते हैं कावेरी कहती है तुम दोनों ऐसे झगडो मत फिर कावेरी दोनों में सुला करने की कोशिश करती है दोनों को एक दूसरे से माफी मांगने के लिए कहती है तो विद्या और काजल कावेरी की बात नहीं मानती है और वहां से चली जाती है
तो वहां अरमान और अभिरा दोनों नीचे आते हैं और एक दूसरे के फोन देते हैं अभीरा फोन में देख कहती है मेरे फोन में कोई मैसेज नोटिफिकेशन नहीं है क्या तुमने मेरे फोन में देखा था अरमान कहता है हां तुम्हारे फोन में डेटिंग एप पर बार-बार मैसेज आ रहे थे तो यह सब सुनकर अभीरा अरमान पे गुस्से हो जाती है कहती है तुम्हारे फोन में भी कोई किरण का बार-बार मैसेज आ रहा था लेकिन मैंने तुम्हारे फोन का लोक भी नहीं खोला बाद में अभिरा कहती है मेरे फोन पर वह डेटिंग एप आल्या ने डाउनलोड की थी क्योंकि उन्हें विजय के बारे में जानना था वैसे में अरमान के फोन पर किरण का फोन आता है तो अभिरा कहती हैं तुम उनसे पहले बात कर लो तो अरमान बताता है वह किरण कोई लड़की नहीं बल्कि मेरा फ्रेंड है फिर वह किरण का फोन उठाता है और लाउडस्पीकर पर रखके अभीरा को सुनता है
तो वहां पर विजय आल्या को प्रपोज करता है और उन्हें रिंग पहेनाता है तो अरमान और अभिरा उन्हें देख लेते हैं और उसके पास आकर वह दोनों आल्या और विजय कोग्रॅजुलेशन कहते हैं और एक दूसरे को हग करते हैं वैसे मैं प्रोफेसर की आवाज आती है कहती है कौन इस वक्त जाग रहा है तो यह सब लोग अपने-अपने कमरे में चले जाते हैं
What's Your Reaction?






