Anupama 1th oct 2025 | written update | देविका खिसेगीं अनुपमा राही की फोटो तो वहां वसुंधरा करेगी साह का अपमान

Anupama 1th oct 2025 | written update | देविका खिसेगीं अनुपमा राही की फोटो तो वहां वसुंधरा करेगी साह का अपमान

Oct 1, 2025 - 14:54
 0
Anupama 1th oct 2025 | written update | देविका खिसेगीं अनुपमा राही की फोटो तो वहां वसुंधरा करेगी साह का अपमान

Anupama 1th oct 2025 | written update | देविका खिसेगीं अनुपमा राही की फोटो तो वहां वसुंधरा करेगी साह का अपमान 

    तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा की बस में सब अंताक्षरी खेलने के बाद थक जाते हैं और सो जाते हैं तो गुलाबों कहती हैं कि हास अब शांति हुई इस दौरान वहां रही सोते हुए अपना सर अनुपमा के कंधे पर रख देती है तो उन्हें देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है और देविका यह देखकर वह दोनों की तुरंत फोटो खींचती है बाद में वह फोटो निकालकर अनुपमा को देती है तो अनुपमा वह फोटो अपने मोबाइल के पीछे कवरमे रख देती है

    तो वहां कोठारी निवास में वसुंधरा हंसमुख और शाह परिवार को लेकर बहुत परेशान होती है और उसका अपमान करते हैं तो वह सब लोग वहां से जाने के लिए कहते हैं मगर प्रेम और पराग उन्हें समझाते हैं और कहते हैं कि बापूजी आप यहां खाना खाकर दवाई पीकर जाइए और पराग वसुंधरा को समझाते हुए कहता है इन लोगों को यहां रहने देने नहीं चाहती हो तो ठीक है आप यहां अकेली रहिए हम सभी वहां जाकर साथ में खाना बनाकर खाएंगे तो उसे बातपे प्रेम भी पराग का साथ देता है और कहता है कि पापा ठीक कह रहे हैं मोटीबा

    तो वहां ढाबा आता है तो गुलाबों बस रोकती है और सब लोगों को कहते हैं कि आप सभी तुरंत फ्रेश होकर खाना खा लीजिए तो लीला सबके सामान को लेकर परेशान होती है और कहते हैं कि कहीं सॉरी ना हो जाए मगर गुलाबो कहेती है आप उनका टेंशन मत लीजिए मेरे होते हुए इस बस से किसी का चप्पल भी इधर-उधर नहीं होगा औ फिर सब नीचे उतरते हैं और अपने-अपने पसंदगी का खाना ऑर्डर करते हैं तो अनुपमा कहती है कि आप सभी जितना खा सको उतना ही खाना ऑर्डर करना क्योंकि बस में पहले से ही घर से लाया हुआ सब खाना पड़ा हुआ है तो अनुपमा की इस बात का सब साथ देते हैं और कहते हैं ठीक है 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0