Anupama 28th sept 2025 | written update | कोठारी निवास में ख्याति और निता को रोकेगीं यह शख्स
Anupama 28th sept 2025 | written update | कोठारी निवास में ख्याति और निता को रोकेगीं यह शख्स

Anupama 28th sept 2025 | written update | कोठारी निवास में ख्याति और निता को रोकेगीं यह शख्स
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली टीवी सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट देखने को मिलने वाला है तो एपिसोड की शुरुआत में देखने मिलेगा की देवीका राही माहि और परी तीनों को लेकर शाह निवास आती है तो उनको देखकर अनुपमा और घर वाले सब बहोत खुश होते हैं बाद में अनुपमा देवीका को कहती है कि तू अकेली कोठारी निवास जाकर आ गई और हमें तो पता ही नहीं चला तो देविका कहेगी कि तुमने मेरे लिए कितना कुछ किया है तो मैं तुम्हारे लिए यह नहीं कर सकती और कहती है कि तुम भी साहतीथी ना कि राही माही और परी भी हमारे साथ चले तो यह देख मैं उनको ले आई तो वह सुनकर अनुपमा खुश हो जाती है
तो वहां लीला हंसमुख के साथ बातें करते हुए कहती है कि इस नवरात्रि में मैं अपने लिए कुछ नहीं मांगूंगी बल्कि मैं देविका के लिए ही मांगूंगी तो हंसमुख कहता है कि क्यों पहले तो तुम उनको पसंद नहीं करती थी अब यह क्या हो गया तो लीला कहती हैं कि पहले मुझे नहीं पता था कि वह इतनी अच्छी है मगर अब मुझे पता चल गया है कि उनका दिल बहुत साफ है तो लीला की यह सब बातें सुनकर हसमुख खुश हो जाता है और लीला की तारीफ करने लगता है
तो वहां दूसरी ओर कोठारी निवास में पराग ख्याति को कहता है कि तुम भी राही माहि और परी के साथ इस गर्ल्स ट्रिप पर जाओ तो ख्याति मना करती हैं मगर पराग उन्हें समझाता है वैसे मैं वसुंधरा वहां आती हैं और पराग को कहती है कि यह तुम क्या कह रहे हो अभी यहां नवरात्रि के दिन चल रहे हैं और घर में कितना कुछ काम पड़ा हुआ है ख्याति भी चली जाएगी तो यह घर काम सब कौन संभालेगा तो पराग कहता है वह आप और मैं कर लेंगे वैसे में अनिल और निता वहां आते हैं तो अनिल भी निता को ख्याति के साथ जाने के लिए कहता है तो अनिल की यह बात सुनकर वसुंधरा और भी परेशान हो जाती है
तो वहां अनुपमा सोते वक्त कहती हैं कि इस गर्ल्स ट्रिप में सब लोग अपनी-अपनी वजह से आ रहे हैं कोइ घूमने का आनंद लेने आता है तो कोई रोड ट्रिप इंजॉय करने के लिए आ रहे हैं मगर मैं तो अपनी देविका की ख्वाहिश पूरी करने के लिए जा रही हूं और कहती हैं परी बता रही थी ख्याति जी भी आने वाले हैं तो अनुपमा उनको वॉइस मैसेज सेंड करती हैं और कहती हैं कि ख्यातिजी आपको भी हमारे साथ इस गर्ल्स ट्रिप पर चलना हो तो आप आ सकते हो हमारे लिए नहीं बल्कि आपके लिए तो ख्याति उनको रिप्लाई करते हुए टैक्स मैसेज करती है तो अनुपमा सोचती हैं कि ख्याति जीने जवाब तो दिया चाहे वह लिखकर भी क्यों न दिया और कहती हैं कि मैं जल्दी से 4:00 का अलार्म रख देती हूं क्योंकि सुबह जल्दी उठ सकूं फिर वह अलार्म सेट करके सो जाती है
What's Your Reaction?






