Anupama 7th oct 2025 | written update | प्रकाशभाऊ करेगा अनुपमा और उनकी पूरी टीम का स्वागत
Anupama 7th oct 2025 | written update | प्रकाशभाऊ करेगा अनुपमा और उनकी पूरी टीम का स्वागत

Anupama 7th oct 2025 | written update | प्रकाशभाऊ करेगा अनुपमा और उनकी पूरी टीम का स्वागत
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा प्रकाश भाव के निमंत्रण मिलने की वजह से अनुपमा और उनकी पूरी टीम तैयार होकर उनके वहां स्वागत समारोह में पहुंचती हैं तो सभी वहां का इतना बड़ा सेलिब्रेशन देखकर बहुत खुश हो जाते है और कहते है ऐसा सेलिब्रेशन तो हमारे शहर में भी नहीं होता फिर सभी बातें करते हैं उनके बाद सब लोग मातारानी के दर्शन और प्रकाश भाव के आशीर्वाद लेने की वजह से लाइन लगाते हैं तो एक और स्त्रियों की लाइन रहती है और दूसरी और पुरुषों की
तो जैसी कहती हैं क्या हमको भी दर्शन करने के लिए यहां पर लाइन में खड़ा रहेना होगा तो लीला कहती हैं हम सब खड़े रह लेंगे मगर प्रार्थना का इस हालत में यहां पर खड़ा रहना पॉसिबल नहीं है तभी सरिता वहां आती है वह कहती हैं हम मेहमान है हमको लाइन में रहने की कोई जरूरत नहीं है हमको विआइपी दर्शन करने को मिलेगा और वह सभी को लेकर आगे निकल जाती है
तो वहां अंदर नवरात्रि को लेकर काफी कुछ तैयारी की होती है तो वह देखकर अनुपमा और सब लोग बहुत खुश हो जाते हैं फिर वह प्रकाश भाव वहां आते हैं तो सरिता उनके पैर शुकर आशीर्वाद लेती है और उनकी पूरी टीम की पहचान प्रकाश भाव को कराती है तो भाव सभी की बहुत तारीफ करता है और कहता है कि सरिता तुमने तो हमारे गांव का नाम रोशन किया है और उनकी टीम को कहता है कि आज तुम्हारा स्वागत ऐसा होगा कि आप इस मुरली गांव को कभी नहीं भूल पाऊंगी फिर सभी के ऊपर फूल और पैरों में कुमकुम डालकर उनका स्वागत करता है
तो वहां कोठारी निवास में अंश पराग खेल हुए जीत जाता है तो बहुत खुश होता है तब पराग भी खुश होता है कहता है कि मैं जीत गया तो हंस कहता है कि पापा इस खेल में कोई एक ही जीत सकता है तो ओ विनर मैं हूं लेकिन पराग कहेता है कि मेरा बेटा जिता है तो उनके पापा की भी जित हुई कहलाती है और पराग की यह बात सुनकर अंस उनके गले लग जाता है बाद में वहां से जाने के लिए कहता है और अपना फोन उठाता है तो उनमें हंसमुख के कितने सारे मिस कॉल देखकर वह हैरान रह जाता है फिर वह हंसमुख को फोन लगाता है मगर वह फोन नहीं उठाता है तो अंश और भी परेशान होता है फिर ओ तुरंत वहां से जाने लगता है तो प्रेम भी उनके साथ जाता है और वह दोनों शाह निवास पहुंच के सभी कमरों में हंसमुख को खोजने लगते हैं लेकिन हंसमुख कहीं नहीं मिलता है तभी वह दोनों की नजर नीचे पड़ती है तो वहां पर हंसमुख नीचे गिरा हुआ होता है तो यह देखकर वह दोनों बहुत परेशान हो जाते हैं
What's Your Reaction?






