Anupama 10th Sept 2025 | Written Update | गौतम अनुपमा को कमरे में कैद करके हराने की साजिश करेगा
Anupama

तो दोस्तों आज का यह अपडेट काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है तो एपिसोड की शुरुआत में दोनों टीम एक दूसरे के साथ बहस करते हुए देखने मिलेगी क्योंकि वहां जज ने कहा होता है की दोनों टीम से एक-एक मेंबर ही फाइनल में रहेगी तो इसीलिए यहां दोनों टीम के मेम्बर कहते हैं की हमें पहले पता होता तो हम इस कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट ही नही करते फिर वहा अनुपमा आती हैं और सबको समझती हैं ओर राही की टीम को भी समझाती हैं
बादमें पाखी ओर माही दोनो राही को समझाती है तो राही गुस्सा करके वहा से चली जाती है तो वह देखकर अनुपमा वापस समझाने जाती तब गौतम वहा साजिश करता है और ओ कंपीटिशन के एम्प्लोई को पैसे देकर अनुपमा की फोटो दिखाता ओर उन्हे कमरे में कैद करने के लिए कहेता है तो एम्प्लोई अनुपमा के पास जाता है और उन्हें राही के बारे मे गलत इन्फोर्मेशन देकर कमरे भेजता है तो अनुपमा ओ कमरे में जाती है और गौतम वहा दरवाजा बंध कर देता है
What's Your Reaction?






