Anupama 2th oct 2025 | written update | एक शख्स राही को परेशान करेगा तो मुरली मे छुटेगे सबके पछीनें
Anupama 2th oct 2025 | written update | एक शख्स राही को परेशान करेगा तो मुरली मे छुटेगे सबके पछीनें

Anupama 2th oct 2025 | written update | एक शख्स राही को परेशान करेगा तो मुरली मे छुटेगे सबके पछीनें
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा की धाबे पर सब खाना खाकर बातें कर रहे होते हैं वैसे में राही को टॉयलेट लगती है तो वह टॉयलेट की ओर जाती है तो वह बार-बार घुर रहा शख्स उनके पीछे जाता है और राही टॉयलेट से बाहर निकलती है तो वह शख्स उनको जानबूझकर टकराता है और राही से कहता है कि टॉयलेट किधर है तो राही उनको टॉयलेट का बेनर दिखाती है और कहती हैं कि यह लेडिस टॉयलेट है फिर राही जेन्स टॉयलेट की ओर इशारा करके उनको रास्ता दिखाती है मगर वह शख्स राहा है के साथ बदतमीजी करने की कोशिश करता है वैसे में अनुपमा वहां आ जाती है और उनको वहां से जाने के लिए कहती है तो वह शख्श अनुपमा के पर हाथ उठाने की कोशिश करता है वैसे में देविका और सभी लेडिस वहां डंडे लेकर आ जाती है तो शख्स के पसीने छूट जाते हैं और वहां से चला जाता है
तो वहां घर पर सब लोग लेडिस लोगों के मोबाइल में नेटवर्क ना होने की वजह से परेशान होते हैं और कहते हैं कि किसी के फोन में कॉल तो क्या मैसेज भी नहीं जा रहा है तो पराग उन्हें समझाता है और कहता है कि वह सब लोग रोड ट्रिप पर गए हैं तो कहीं जगह ऐसी होती है जहां नेटवर्क नहीं मिल पाता है फिर वह सभी बैठकर बातें करते हैं और प्रेम उन सबके लिए खीर बनाकर लाता है
तो वहां सरिता का गांव मुरली आता है तो गुलाबों बस रूकती है फिर सब लोग नीचे आते हैं तो पूरे गांव में अंधेरा और सन्नाटा सैया हुआ होता है तो उस वजह से सब लोग डर जाते हैं और डरते हुए मोबाइल की लाइट ऑन करके वह सरिता के घर तक जाते हैं तो वहां पहुंच के अनुपमा अपने फोन के बारे में बताते हुए कहती है कि मैं अपना फोन बस में ही बुलाई फिर वह लेने जाती है तो गुलाबो उन्हें रोकती हैं और कहती हैं कि मे ले आती हूं मगर अनुपमा उनके पास से बस की साबि लेती है और खुद जाती हैं तो डरते डरते अनुपमा बस तक पहुंच जाती है और वह अपना मोबाइल लेकर लौटती है तो एक लड़की उन्हें सामने से दौड़ती हुई जाती दिखाई देती है तो उनको देखकर अनुपमा बहुत डर जाती है और वह दूसरी ओर नजर करके देखती हैं तो इतनी रात में कोई पूजा कर रहा होता है वैसे में सरिता वहां आकर अनुपमा के कंधे पर हाथ रखती हैं तो अनुपमा और भी डर जाती है फिर वह सरिता को इस सभी के बारे में पुछती है तो सरिता अनुपमा को चुप रहने के लिए कहती है और सरिता अनुपमा को लेकर घर चली जाती है
What's Your Reaction?






