Anupama 8th Sept | Star Plus | ऑर्गेनाइज मंच पर लाएगा अनुपमा और राही दोनो की झगड़े की वीडियो

हाय फ्रेंड टेलीफ्रेंड में आप आपका स्वागत है आज ये अपडेट काफी इंट्रेस्टिंग होने वाली है तो एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा देविका से बाते करते नजर आयेगी तो देविका अनुपमा से कहेगी तुमने पिसले जन्म में कोई पाप किया होगा तभी तुम्हारी ओलाद ऐसी निकम्मी है तो अनुपमा कहेगी क्या करु अनुज की लाड़ली राही को मैंने कितनी बार समझाने की कोशिश की मगर ओ समझना नहीं साहती
तो सुबह होते ही कॉम्पिटिशन शुरू होता हे और दोनो टीम मंच पर आती है तो वहा ओ लाइवकास्ट वाला ऑर्गेनाइज के कहनेपर ओ अनुपमा और राही दोनो के झगड़े की वीडियो सबको दिखाता है तो उसे देखकर सब परेशान होजाएंगे ओर कहेंगे ये घर की बात है इनलोगों को ऐसे नहीं करना चाहिए था ओर पराग कहता है मेरी बेटी के जीत का सवाल ना होता तो में ये कॉम्पिटिशन कैंसिल कर देता
What's Your Reaction?






