Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 10th Sept 2025 | Written Update | अभीरा आरमान को मायरा को कही दूर लेजाने के लिए कहती हैं

तो दोस्तों आज का यह अपडेट काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा के अरमान पुलिस की हेल्प लेकर मायरा को खोज रहा होता है वैसे में वह वाला ट्रक आता है जिनकी इनफॉरमेशन अभीरा ने केसरी के पति के साथ मैसेज में जो दी थी तो अरमान वो ट्रक तुरंत रुकवाता है और उनमें से एक किडनैपर को नीचे उतर के मारता है और उन्हें पूछता है की मेरी बेटी कहा है तभी मायरा अरमान की आवाज सुन लेती है और वह जोर से चिल्ला कर कहती है पापा उसे वजह से अरमान को पता चल जाता है की सभी किडनैप हुई बेटी या इसी ट्रक में है और वह तुरंत सभी बेटियों को आजाद करता है
तो वहां घर पर सब लोग मायरा के आने की राह देख रहे होते हैं तो मासा कहते हैं कि यह अरमान भी मायरा को लेकर कब आएगा तब वहां अरमान मायरा को लेकर आता है तो मनीषा उन्हें देखकर कहती है कि हमारी छोटी-क्यूटी आ गई तो मायरा घर के अंदर आती है और सब लोग उनके गले लगते हैं और गीतांजलि उनकी नजर उतरती है बाद में सब लोग अरमान से कहते हैं कि यह तुमने अकेले कैसे किया तो अरमान बताता है कि यह मैंने नहीं परंतु अभीरा ने किया है उसने मुस्तक संदेश पहुंचायाथा कि मायरा इस ट्रक में है तो वह सुनकर मायरा रहती है कि इनका मतलब आपने नहीं परंतु मां ने मुझे सेव किया है तो अरमान कहता है हां बेटा
बादमें अरमान अभीरा को मिलने जेल जाता है तो अभीरा केहती है मायरा कैसी है वह ठीक है ना और मेरा संदेश तुम्हें मिला था तो अरमान कहता है हां ओर मायरा भी ठीक है फिर वह दोनों बातें करते हैं तो अभीरा आरमान को मायरा को लेकर कहीं दूर जाने के लिए कहती है मगर अरमान उनको मना करता है तो अभीरा अरमान पर गुस्से हो जाती हैं और वहां से चली जाती है
What's Your Reaction?






