संतुलित समझौते का इंतजार.India-US में कबतक होगी डील

Dec 19, 2025 - 19:28
Dec 19, 2025 - 19:30
 0
संतुलित समझौते का इंतजार.India-US में कबतक होगी डील

भारत और अमेरिका व्यापार समझौते

(India-US Trade Deal) को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के बीच समझौता पूरे जोर-शोर से जारी है और उम्मीद की जा रही है कि दोनो देश जल्द ही आपस मे डील पूरी कर लेंगे. भारत एक 'अच्छा समझौता' करने की दिशा में काम कर रहा है और बातचीत में कोई रुकावट नही है.

सूत्रों ने आगे खुलासा किया है कि भारत एक निष्पक्ष और संतुलित समझौते का इंतजार कर रहा है. लेकिन भारत किसी भी सूरत मे दूध उत्पादन, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स और मछली पालन पर अपने रुख से पीछे नही हटेगा

बिजनेस टुडे पर छपी एक खबर के मुताबिक, भारत और अमेरिका व्यापार समझौते पर यह अपडेट तब आया है, जब अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधी जैमीसन ग्रीर का कुछ दिन पहले ही इससे मिलता-जुलता बयान सामने आया था. उन्होंने भारत के कड़े नियमों वाले कृषि क्षेत्र में अमेरिका के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया. उन्होंने कहा था कि भारत में कुछ फसलों, मांस और डेयरी उत्पादो के आयात का विरोध है और अधिकारियों ने यह भी कहा कि भारत के साथ समझौता करना मुश्किल रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत मैक्सिको के साथ भी बातचीत कर रहा है, जिसने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ बढ़ा दिया है. भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू किया गया है, जो जनवरी से प्रभावी होने वाला है. इसी बीच, एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल 7 से 9 जनवरी के बीच यूरोपीय संघ का दौरा करने वाला है.

कबतक हो सकती है डील

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने भी पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि नवंबर तक समझौता हो जाएगा, लेकिन ऐसा नही हो पाया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, अगर वित्तीय वर्ष के अंत तक समझौता नही हो पाता है तो मुझे आश्चर्य होगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0