क्रिसमस से पहले बांग्लादेश में फिर बवाल

Dec 24, 2025 - 21:19
Dec 24, 2025 - 21:25
 0
क्रिसमस से पहले बांग्लादेश में फिर बवाल

बांग्लादेश मे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले बुधवार को राजधानी ढाका के मोघबाजार में शरारती तत्वों ने पेट्रोल बम से धमाका किया, जिसमे एक शख्स की मौत हो गई.

मृतक का नाम सैफुल सियाम बताया जा रहा है. यह घटना रात लगभग सात बजे वायरलेस गेट एरिया के पास बांग्लादेश फ्रीडम फाइटर्स काउंसिल के ठीक सामने हुई. प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि बम फ्लाईओवर से फेंका गया, जिसमें शख्स की मौत हो गई.

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमीश्नर मसूद आलम ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि फ्लाईओवर से बम फेंका गया. अभी तक इस हमले के पीछे की मंशा का पता नहीं चल पाया है. लगता है कि यह बम सीधे सैफुल पर जाकर गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज खंघाले जा रहे है ताकि दोषियो की पहचान हो सके.

घटनास्थल के पास सड़क किनारे चाय बेचने वाले फारुक ने बताया कि सैफुल सियाम उसके पास चाय पीने आया था. मै कप धोने जा रहा था कि तभी जोर का धमाका हुआ. मैंने देखा सैफुल जमीन पर गिरा पड़ा है. उसके सिर से खून बह रहा था. उसके सिर के चिथडे उड गए थे.

सैफुल सियाम मोघबाजार मे ऑटोमोबाइल एक्सेसरी की दुकान में काम करता था. पुलिस का कहना है कि वह पास की दुकान से कुछ खरीने गया था कि इस हमले की चपेट में आ गया.

बता दें कि फ्लाईओवर से जो बम फेंका गया, वो सैफुल सियाम के सिर पर जाकर गिरा, जिससे उसका सिर फट गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है.

ये हमला ऐसे समय पर हुआ है, जब एक दिन बाद ही पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का बेटा तारिक रहमान बांग्लादेश लौट रहा है. रहमान 15 वर्षों से लंदन में रह रहा था.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0