Anupama 15th oct 2025 । written update । ये शख्स फशेगीं प्रकाश की जाल में । सोनू डिलाऐगां समर की याद ।
Anupama 15th oct 2025 । written update । ये शख्स फशेगीं प्रकाश की जाल में । सोनू डिलाऐगां समर की याद ।

Anupama 15th oct 2025 । written update । ये शख्स फशेगीं प्रकाश की जाल में । सोनू डिलाऐगां समर की याद ।
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा तो वहा खीडकी से घर में जाते वक्त अनुपमा को चोट लगती है उस बिस देविका कहेती हैं सल अनू हम यहां से वापस लोट जाते हैं तो अनुपमा कहती हैं हम ऐसे गिरिजा को लिए बिना नहीं जाएंगे वो आज मेरी वजह से मुश्किल में है फिर देविका अनू को लगी हुऎ शोट पर पट्टी बांधती है और दोनों घरके अंदर जाति है
तो वहा भारती को बीठाकर प्रकाश हवन कर्ता है बाद में हवन का पवित्र जल कहेके भारती को एक लोटे में पानी पीने के लिए देता है तो भारतीय डरते हुऎ पानी पीति है तो लौटा फिसल जाता है प्रकाश काहता है हवन का घी चिपक गया होगा फिर वो लोटे को कपड़े से पॉश कर देता है वैसे में उनके फोन पर सोनू का फोन आता है तो बातें करने के लिए साइड में जाता है ये मौका देखकर भारती लौटे का पानी कमले में दाल देती है और थोड़ा अपने मुंह पर लगा लेटी है वहां प्रकाश सोनू से बात करते कहेता है तुम गिरिजा को खत्म कर दो अनुपमा को मैं संभाल लूंगा तो यह सभी बात भारतीय के साथ जैसी राही भी सुन लेटी है और रिकॉर्ड कर लेटी है
फिर फोन रखता है तो भारती कहती हैं तुम सच में गिरीजा को मारने वाले हो यानी गिरीजा जो भी कह रही थी चच कह रही थी तुम्हारे में कोई दिव्य शक्ति नहीं है एक नंबर के ढोंगी हो और कहती है तुम ऐसे ही गांव वालों को मूर्ख बना के मासूम लड़कियों को ठीक करने के बहाने उनके साथ गलत काम करते हो फिर उनके वीडियो बना लेते हो क्योंकी वो बिसारी बाद में कुछ ना बता सके तो प्रकाश काहता है हां मैं ढोंगी हूं ये सभी तुम्हारी कही हुई बात सही है फिर वो राही की और नजर करके कहेता है बना ली वीडियो और वो दोनों को उनके लोग पकड़ लेटे हैं फिर राही का फोन हवन में दाल देता है ओर जैशी का फोन तातीया छिन लेता है तो राही प्रकाश पर गुस्से हो जाति है और उन्हें लात मारती हैं तो प्रकाश कहेता है तोते की जान सीढियां में होती है और मां की जान एक बेटी में होती है फिर राही को पकड़ लेटा है और सबको कहेता है इनको बचाना चाहते हो तो तुम सब अनुपमा को यहां लेकर आओ तो जैसी के साथ सरिता और भारती वहां से चली जाती है
तो वहां अनुपमा देविका को घर पर कुछ नहीं मिलता है वैसे में उनकी नजर गिरीजा की सुंदरी पर जाति है तो अनु हटाती है और वहां पर एक फोटो में उनका नाम देख कहेती हैं ये तो पास वाली पहाड़ी है हो ना हो वो गिरीजा वहां पर ही होंगी फिर वह दौड़ी दौड़ी वहां पर जाती है तो सोनू उनको पहाड़ी से गिरा ने वाला होता है ये देख अनुपमा आवाज लगाती है कहती है सोनू तुम उन्हें छोड़ दो तो सोनू अनुपमा को शमर की मौत याद दिलाता है कहेता है उस वक्त भी तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाई थी और इस वक्त भी कुछ नहीं कर पाएगीं क्योंकि मेरे ऊपर प्रकाश भाव का हाथ है
What's Your Reaction?






