Anupama 12th Sept | Written Update | कॉम्पटीशन के फाइनल में डांस करते राही गिर जाएगी

Sep 12, 2025 - 09:52
Sep 29, 2025 - 23:37
 0
Anupama 12th Sept | Written Update | कॉम्पटीशन के फाइनल में डांस करते राही गिर जाएगी

Anupama 12th Sept | Written Update | कॉम्पटीशन के फाइनल में डांस करते राही गिर जाएगी

तो दोस्तों आजका यह अपडेट काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है तो दोस्तों एपीसोड की शुरुआत अनुपमा अपनी आंखों में एयर ड्रॉप डालकर खड़ी होती तो उनको सब कुछ धुंधला धुंधला दिखता है क्योंकि वह एयरड्राप ख्याति बदल गई होती है फिर वह कान्हा जी का नाम लेती है और वह अपने आप से कहती है कि तुम्हें तो मन से डांस करना है फिर तुझे देखे या ना दिखे उसकी क्या फिक्र है और वह मंच पर जाती है

तो वहां मंच पर लाइव कास्ट वाला प्रेक्षकों को बताते हुए कहता है कि आज का यह फाइनल काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि यह फाइनल मां बेटी के बीच होने वाला है और दोनों की वोटिंग सिस्टम भी बराबर आई है आधा हिंदुस्तान राही की ओर है तो आधा अनुपमा जी की ओर वह फाइनल शुरू करते हैं

 तो वहां अनुपमा को देखकर ख्याति केहती है की यह अभी भी इतना अच्छा डांस कैसे कर रही है तो उनकी बात सुनकर पराग कहता है इनका मतलब तो ख्याति बात डालते हुए कहती हैं कुछ नहीं तो दूसरी ओर तोसु कहता है कि यह गौतम ने क्या कर दिया अनु मां को कैसे कैद किया जो वह बाहर आ गई अब तो मैं बर्बाद हो जाऊंगा और मेरे फोन करने से कोई बेट भी चेंज नहीं करेंगे अब तोसु तोसु नहीं बल्कि घोषू घोषु होगा

तो वहां अनुपमा डांस करते-करते मंच की किनारो तक पहुंच जाती है तो उन्हें देखकर डांस रानी की टीम बहुत परेशान होती है और भारती कहती हैं यह अनु क्या कर रही है वह अभी लाइन क्रॉस कर लेती तो वहां अनुपमा और रही दोनों डांस कर रहे होते हैं वैसे मैं राही का पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है तो उन्हें देखकर कोठारी परिवार और अनुज डांस एकेडमी की टीम हैरान रह जाती है और वह मान लेते हैं कि हम हार गए मगर बाद में पता चलता है की राही फाइनल खत्म होने के बाद गिरी थी तो अनुपमा और राही दोनो के एक समान पॉइंट रहेंगे ना तो कोई जीतेंगे नाही कोई हारेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0