Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12th Sept | Written Update | अरमान अभीरा का केस जितेगा ओर उनको घर लेकर आएगा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12th Sept | Written Update | अरमान अभीरा का केस जितेगा ओर उनको घर लेकर आएगा
तो दोस्तों आज का यह अपडेट काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है तो दोस्तों एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा वहां अदालत में सब लोग खड़े होते हैं वैसे में वह जज अरमान से कहती है कि ऐसा तो क्या हुआ मिस्टर पोद्दार जो आपने इतनी जल्दी इस कैस की सुनवाई की डेट निकाली तो अरमान कहता है मेम वह हमको थोड़े सबूत मिले थे जो इस केस में पेश करना जरूरी था
फिर वह सब कैस शुरू करते हैं ओर अरमान वह वाला वीडियो कोर्ट में पेश करता है जो उन्होंने कॉफी शॉप में साहस को बुलाकर चुपके से शूट किया था तो वह वीडियो देखकर सामने वाला लॉयर कहता है कि मेम इनसे अभिरा की बेगुनाही तो नहीं साबित होगी तो अरमान कहेगा मैंम यही हकीकत है वह कॉफी शॉप की और अंशुमान के मौत जिस शीशे के कारण हुई उनमें दो लोगों के फिंगरप्रिंट थे एक तो अभीरा के और दूसरा वह कर्मचारी जिनको वह कॉफी शॉप के ओनर ने पैसे देकर वहां से निकाल दिया है क्योंकि इसके बारे में किसी को पता ना चले तो फिर अरमान ओ कर्मचारी को पेश करता है तो सब सबूत और गवाहों को देखकर जज कहते हैं कि अभीरा निर्दोष हैं और उनको बाइजत रिहा करने का आदेश सुनती है तो यह सुनकर अरमान और अभीर के साथ सब लोग बहुत खुश होते हैं और सब अभिरा के पास जाकर उनको गले लगाते हैं
तो वहां घर पर सब लोग अभिरा के घर वापसी के लिए बहुत एक्साइटेड होते हैं और मायरा अरमान को फोन लगाकर कहती है की मामा आ रही है ना तो अरमान हां कहता है तो वह सुनकर सब लोग बहुत खुश हो जाते हैं
थोड़ी देर बाद अरमान अभीरा को लेकर घर आता है तो सब लोग उनका स्वागत करते हैं और उनसे बातें करते हैं मगर अभिरा कुछ नहीं बोलती है तो अरमान अभीरा को समझता है मगर अबरा कुछ रिएक्ट नहीं पाती और ओ वहां से दौड़कर ऊपर जाने लगती हैं तो अरमान भी उनके पीछे जाता है वैसे में सीढ़ियां चढ़ते वक्त अभीरा का पैर फिसलता है और वह गिरने वाली होती हैं मगर अरमान उनको गिरने से बसा लेटा है तब मायरा वहां आती है और अभिरा से बातें करने लगती है परंतु अभिरा फिर से दौड़कर कमरे में चली जाती है और खिड़की दरवाजे बंद कर देती है
तो अरमान और मायरा दोनों दरवाजे के पास आते हैं तो अभीरा कहती है कौन है जो भी हो यहां से चले जाए मैं अभी किसी से नहीं मिलना चाहती हूं फिर भी अरमान और मायरा अभीरा के पास जाकर उनसे बातें करने की कोशिश करते हैं मगर अभिरा कुछ बोलतीनही है तो मायरा निराश हो जाती है तो अरमान मायरा को समझता है और उनको लेकर बाहर चला जाता है
What's Your Reaction?






