Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15th Sept 2025 | Written Update | अभीरा केक देखकर अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाएगी

Sep 15, 2025 - 14:35
Sep 29, 2025 - 23:39
 0
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15th Sept 2025 | Written Update | अभीरा केक देखकर अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाएगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15th Sept 2025 | Written Update | अभीरा केक देखकर अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाएगी 

तो दोस्तों आज का यह एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा मायरा और अभीरा दोनों कमरे में सो रही होती हैं वैसे में अभीरा जागती है और वह मायरा का नाम लेकर मायरा को खोजने लगती हैं मगर मायरा तो उनके पास ही होती है और वह मम्मा कहकर बार-बार उनके पास जाती है फिर भी अभिरा मायरा को देखती नहीं है

 वैसे मैं अभीरा मायरा को खोजते खोजते नीचे आ जाती है और वह सब लोगों से कहती हैं कि मायरा को आपने कहीं देखा तो अभीरा की यह बात सुनकर सब लोग शौक रह जाते हैं और कहते हैं मायरा तो यहां ही है तो अभीरा कहती हैं कि आपको यकीन नहीं होगा मायरा किडनैप हो गई है और वह विद्या को कहती है मां आप जल्दी से पुलिस स्टेशन कॉल करके कंप्लेंन लिखाई वैसे में अरमान वहां आता है और वह मायरा को लेकर अभीरा के सामने जाता है और कहता है अभीरा यह रही मायरा तो अभिरा मायरा को देखती हैं और उनको कहती हैं कि कहां चली गई थी तुम मैं तुमको कब से पुकार रही हूं तो मायरा कहती है कि मम्मा मैं यही थी मैं आपके पास कितनी बार आए मगर आपने मेरी और देखा ही नहीं

फिर सुबह होते ही सब लोग अभिराम के लिए खाना बनाते हैं और वह डाइनिंग टेबल पर खाना रखते हैं वैसे मैं अरमान वहां आता है और यह सब खाना देखकर कहता है कि यह सब आपने क्या बनाया है यह कुछ भी अभीरा नहीं खायेगी और कहता है कि वह सिर्फ दाल रोटी ही खायेगी तो गीतांजलि कहती हैं मगर अरमान हमने दाल रोटी तो बनाई नहीं है

वैसे मैं अभीरा वहां आती है तो सब लोग लाइट बंद कर देते हैं और वह खिड़कियां भी बंद कर देते हैं और अरमान अभीरा का हाथ पकड़ के वह डाइनिंग टेबल के पास बिठाता हैं फिर वह अभिरा को सब खाना देता है मगर अभीरा वह खाना खाने से मना करती है और वह खड़ी हो जाती है तो अरमान उन्हें केक दिखाता है तो अभीरा केक देखकर तुरंत अरमान के हाथ से वह केक ले लेती है और वह टेबल पर रखकर उनके हाथों से ही खाने लगती है तो यह सब घर वाले देखते ही रहते हैं और विद्या कहती है की बेटा ऐसे केक नहीं खाते हैं रुक मैं तुम्हें काट कर देती हूं तो अभीरा उनकी ओर देखने लगती है और वह केक रख देती है

 तो अरमान उनके पास आता है और वह भी अपने हाथों से केक खाने लगता है तो अभीरा कहती हैं कि आप मेरा मन रखने के लिए ऐसे खा रहे हो ना तो अरमान कहेता है कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है अक्सर केक ऐसे ही खाते हैं फिर घर वाले भी सब अभिरा को खुश देखने के लिए वह भी अपने-अपने हाथों से केक खाने लगते हैं तो अभिरा बहुत खुश होती है तब वह गीतांजलि के मोबाइल में लाइट ओन होती है तो अभीरा सिलाने लगती हैं और वह कहती हैं की लाइट बंद करें फिर अरमान गीतांजलि को कहता है कि तुम जल्दी से अपने मोबाइल की फ्लैश बंद करो मगर गीतांजलि फ्लैशलाइट बंद करने में थोड़ा वक्त लगाती है तो मायरा उसके पास जाती है और वह गीतांजलि का फोन लेकर वह फ्लैश को बंद कर देती है फिर वह मायरा अभीरा को लेकर ऊपर उनके कमरे में चली जाती है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0