Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14th Sept 2025 | Written Update | मनीषा क्यारा को घर से निकाल देंगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 14th Sept 2025 | Written Update| मनीषा क्यारा को घर से निकाल देंगी
तो दोस्तों आज का यह एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा की पोदार हाउस में सब लोग वहां खड़े होते हैं वैसे में क्यारा वहां आती है तो मनीषा उन्हें कहते हैं की क्यारा तुम तुम्हारा सब सामान पैक कर लो क्योंकि तुम अपने नाना के वहां जा रही हो
तो सब लोग वह मनीषा को समझाते हैं और कहते हैं कि तुम ऐसा मत करो तो मनीषा कहती है इनके लिए हमने सब कुछ किया उसने जो कहा वह हमने माना फिर भी इसने ऐसा घटिया काम किया तो क्यारा कहती हैं आपने ही मुझे साहस से मिलाया था और आप मेरी शादी भी उनसे करवाना चाहती थी तो यह सुनकर मनीषा और भी गुस्से हो जाती है और कहती है कि तुम अभी के अभी इस घर से निकल जाओ तो क्यारा रोते हुए वह घर से जा रही होती है तो सब लोग उन्हें रोकते हैं और उनको समझाते हैं
तो क्यार कहती हैं आप सब ने मुझे घर से नहीं निकला है मुझे मम्मी ने इस घर से निकाला है और वह नहीं चाहती कि मैं यहां रहूं इसलिए तो वह मुझे नहीं रोक रही है तो सब लोग वह मनीषा को कहते हैं की तुम ही क्यारा को रोको लेकिन तब तक क्यारा बाहर निकल जाती है और वह बाहर से दरवाजा बंद कर देती है तो सब लोग दरवाजे के पास आते हैं और क्यारा को बुलाने लगते हैं परंतु क्यारा किसी की बात नहीं सुनती है और वह ओटो में बैठकर चली जाती है तो नौकर दरवाजा खोलता है और वह सबको कहता है क्यार मैंम तो ऑटो में बैठकर यहां से चली गई है
बाद में वहां ऑटो वाला क्यारा को नीचे उतार देता है और कहता है ना तो आपके पास पैसे है और ना तो आपको पता है कि कहां जाना है फिर वह क्यारा रोते हुए रास्ते से जा रही होती है वैसे में एक कार वहां आती है तो ओ चिल्लाती है और वह कहती हैं की सड़ा दो तुम मेरे ऊपर गाड़ी मैं इसी लायक हूं मगर वह कार वहां रूकती है और उसमें से अभीर बाहर निकलकर आता है और वह क्यारा को समझता है उसको घर जाने के लिए कहता है मगर कियारा उसकी बात नहीं मानती है फिर वह अभीर उनके साथ बाते करता है ओर ओ उनके घर गोयंका हाउस ले जाता है
तो वहां मायरा अरमान को कहती हैं कि मुझे मम्मा के पास जाना है तो अरमान उसे रोकता है मगर मांशा अरमान को कहती है जाने दो बेटा मायरा को अभीरा को तब ही सेन की नींद आती है जब उनके पास उनकी बेटी मायरा होती है तो मायरा अभीरा के पास जाती है और उसके पास जाकर सो जाती है बाद में अरमान भी उनके पिसे जाता है तो मायरा अरमान को कहती हैं आप भी यहां सोने वाले हो तो अरमान हा कहता है यह सुनकर मायरा बहोत खुश हो जाती है और वह कहती हैं बिल्ली फैमिली एक साथ निदी करेंगे
वैसे में गीतांजलि वहां दरवाजे पर आती है तो अरमान उन्हें देखता है और उसके पास आता है तो गीतांजलि कहती है की अरमान आप सोते वक्त ऐसी का टेंपरेचर कितना रखते हो अक्सर यह छोटी-छोटी बातों से पति-पत्नी में झगड़ा हो जाता हैं बस इसीलिए ही पूछ रही थी तो अरमान कुछ नहीं बताता है और गीतांजलि वहां से चली जाती है तो विद्या अरमान के पास आती है और उनको समझाते हुए कहती है की गीतांजलि तुम्हारी पत्नी है और तुम्हें उनको पत्नी होने का हक देना चाहिए तो तो यह सुनकर अरमान परेशान हो जाता है
What's Your Reaction?






