Anupama 5th oct 2025 | written update | समर बताइएगा उनकी आत्मा को शांति नहीं मिली
Anupama 5th oct 2025 | written update | समर बताइएगा उनकी आत्मा को शांति नहीं मिली

Anupama 5th oct 2025 | written update | समर बताइएगा उनकी आत्मा को शांति नहीं मिली
तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाली ड्रामा से भरपूर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड अपडेट आने वाले हैं तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने मिलेगा की अनुपमा वहां पर समर को देखती हैं और उनके पास जाकर बातें करते हुए कहती है कि मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है और तुम हमेशा मेरे दिल में रहते हो तो समर भी कहता है की मम्मी मुझे भी आपकी बहुत याद आती है इसलिए तो मैं आपके आसपास ही रहता हूं फिर वह दोनों बातें करते हैं और अनुपमा समर को बताती हैं कि उनके बेटे अंश की शादी हो गई है और वह दादा भी बनने वाला है तो यह सुनकर दोनों हंसने लगते हैं वैसे में समर को उनकी मौत याद आती है और वह निराश हो जाता है तो अनुपमा उन्हें परेशान देखकर कहती है कि क्या हुआ बकुडा तो समर बताता है की मम्मी मेरी आत्मा को अभी भी शांति नहीं मिली है मुझे मारने वाला अभी भी आजाद घूम रहा है और वहां से चला जाता है तो अनुपमा भी उनके पीछे जाती है
तो वहां रास्ते में प्रकाश भाव की कार आती है और अनुपमा बीच में आ जाती हैं तो वह ड्राइवर उतार के कहता है की दिखता नहीं है यह प्रकाश भाव की कार है तो अनुपमा भी कहती हैं कि तुमको नहीं दिखाई देता है इतना बड़ा रोड जो है और उस वजह को लेकर दोनों में बहस हो जाती है वैसे में सरिता वहां आती है और अनुपमा की ओर से वह प्रकाश भाव से माफी मांगती है
बाद में सुबह होते ही सब लोग चाय पी रहे होते हैं वेसे में प्रकाश भाव का एक शख्स वहां आता है और वहां जाकर अनुपमा को कहता है कि तुमने प्रकाश भाव का रास्ता रोक कर अच्छा नहीं किया है और कहता है कि तुम सब लोग को प्रकाश भाउ बुला रहे हैं तो उनकी यह बात सुनकर सरिता डर जाती हैं और वह माफी मांगने लगते हैं तो ओ शख्श कहता है कि आप डरो मत प्रकाश भाऊ चाहते हैं कि आप सभी का स्वागत हो तो कल नवरात्रि है और वहां पर ही आपका स्वागत समारोह रखा है तो यह सुनकर सरिता खुश हो जाती है वैसे में राही रहती है कि यह प्रकाश भाउ कौन है जो आप इनसे उतना डरते हो और उनकी इज्जत भी करते हो तो सरिता बताती है कि वह हमारे भगवान है और कहती हैं कि हमारे यहां कभी किसी को खुश होता है तो डॉक्टर के पास नहीं बल्कि प्रकाश भाउ के पास जाते हैं तो यह सभी बातें सुनकर अनुपमा उनको एक अंध श्रद्धा कहेती है
What's Your Reaction?






