Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23th Sept | Written Update | मशुरी मै कावेरी अरमान को अभिरा से मिलने नहीं देंगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23th Sept | Written Update | मशुरी मै कावेरी अरमान को अभिरा से मिलने नहीं देंगी

Sep 23, 2025 - 14:02
Sep 29, 2025 - 23:43
 0
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23th Sept | Written Update | मशुरी मै कावेरी अरमान को अभिरा से मिलने नहीं देंगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23th Sept | Written Update | मशुरी मै कावेरी अरमान को अभिरा से मिलने नहीं देंगी

   तो दोस्तों स्टार प्लस पर आने वाला यह रिश्ता क्या कहलाता है का आज का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है तो एपिसोड की शुरुआत में देखने को मिलेगा अरमान अभीरा के पास जाता है तो ओभिरा वहां से अंदर चली जाती है और अरमान कावेरी को अबीरा और मायरा से मिलने की बात कहता है तो कावेरी उन्हें मना करती हैं और वह समझाते हुए कहती हैं कि तुम्हारा अभिरा से मिलना गीतांजलि और अभीरा दोनों को अच्छा नहीं लगेगा और वह अरमान और गीतांजलि को हनी फ्लावर रिजॉर्ट से लोट जाने की बात करेगी कावेरी

   तो वहां कमरे में अभिरा अपने आप को कोचते हुए कहती है कि अरमान और गीतांजलि दोनों पति-पत्नी है तो तुम्हें उनको देखकर शोक क्यों लग रहा है तेरी इस सिचुएशन को देखकर उसने तेरा थोड़ा सा ख्याल किया रख दिया तू तो उनको अपना मानने लगी तू हिम्मत नहीं हारेगी और वह अक्षरा की की कही हुई बातों को को याद करके खुद की हर परेशानी दूर करती है

    तो वहां गोइंका का हाउस में क्यारा पैसों की वजह से उनकी फ्रेंड को कहती है कि तुम यहां आ जाओ और यहां का रेट सिर्फ 8000 पर नाइट है तो वह सुनकर उनकी फ्रेंड वहां आ जाती हैं फिर वह दोनों वहां बातें कर रही होती है वैसे मैं अभीर वहां आता है तो क्यारा अबीर को उनकी फ्रेंड से मिलाती है और कहती है की यह मेरी फ्रेंड है इसने मेरी कितनी बार मदद की है तो ये मेरे साथ यहां दो दिन रहना चाहती है और अभीर को कहती हैं कि तुम दो दिन इनको यहां रहने दोगे तो अभिर कहता है कि हां उसमें परेशानी क्या है बाद में अभिर क्यारा को सवाल करते हुए कहता है कि तुम कल एक कंपनी में इंटरव्यू देने जाने वाली थी तो उसका क्या हुआ तो क्यारा बताइयेगी मैं गई थी मगर तुम कुछ काम में बिजी होंगे उसे वजह से तुमको नहीं पता होगां और वह बात को टालकर वहां से चली जाती

    तो वहां इसकी फ्रेंड दीक्षा अबीर को बताती है कि तुम्हारा हाउस इतना बड़ा है तो उसको कमाई का जरिया तो बनाना ही चाहिए और बातें करते हुए कहती है की यह हाउस इतना अच्छा है तो तुमने इसका एक नाइट का रेट 8000 ही क्यों रखा तो यह सुनकर अभीर शौक जाता है और वह तुरंत क्यारा के पास जाता है तो वहां क्यारा किसी से फोन पर बातें करते हुए वह इलीगल सस्पेंशन देने के लिए कहती है तो अभिर उनका फोन चिन लेता है और वह सामने वाले व्यक्ति को कहता है कि तुम जो भी हो मगर आजसे किसी को भी यह इलीगल सामान दिया ना तो मैं तुम्हारा फोन नंबर पता सब कुछ पुलिस को दे दूंगा और वह फोन रखदेत्ता है

     तो वहां अरमान के गीतांजलि को घर लौटने को रहेगा तो गीतांजलि उनकी वजह पूछेंगी तो अरमान बतायेगां कि हम दोनों का यहां रहना तुम्हारे और अभीरा दोनों के लिए फैर होगा तो गीतांजलि अरमान को उनके बारे में उतनी फिक्र देख खुश हो जाती है और वह जाने को तैयार हो जाती है तो वह दोनों जा रहे होते हैं वैसे में अभिरा वहां कार लेकर आती है और वह नीचे उतरकर कहती है कि आई एम सॉरी मैं कल आप दोनों का स्वागत नहीं कर पाई और वह मसूरी की फेमस जगह का नाम बता कर वहां घूमने जाने के लिए कहती है लेकिन अरमान उनको बताते हुए कहेता है कि हम यहां से जा रहे हैं तो वह सुनकर अभीरा थोड़ी परेशान हो जाती है और वह अरमान का सामान कार में रखकर उनको स्टेशन तक छोड़ने की बात कहती है

    तो अरमान और अभीरा दोनों के साथ में बातें करते देख गिताजंली थोड़ी अपसेट हो जाती है और ओ वहां से चली जाती है तो उने देखकर अरमान भी उनके पास जाता है और गीतांजलि को जाने के लिए कहेता है मगर गीतांजलि जाने से मना करती हैं और वह कहती हैं की अभीरा की हालत भी अच्छी है और मुझे भी कोई परेशानी नहीं है तो हम यहां ही रुकते हैं और अभी सभी रास्ते भी बंद है वैसे में मायरा वहां आती है और वह अरमान को गले लग जाती हैं और कहती है कि माइ बिल्ली आप यहां रुक रहे हो ना तो अरमान मायरा को मना नहीं कर पता है और वह हां कह देता है तो यह देखकर मायरा और गीतांजलि के साथ अभीरा भी खुश हो जाती है 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0