Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17th Sept | Written Update | माशा किसी को बताये बिना मायरा और अभिरा को लेकर दुर चली जाती है

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17th Sept | Written Update | माशा किसी को बताये बिना मायरा और अभिरा को लेकर दुर चली जाती है
तो दोस्तों आज का यह अपडेट काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है तो एपिसोड की शुरुआत में आपको देखने को मिलेगा कि मायरा सोते समय सोचती है और कहती है कि मम्मा को कैसे ठीक करूं तभी माशा वहां आती है और कहती हैं कि मम्मा को कैसे ठीक करें वह मुझे पता है मगर इस बारे में तुम किसी को कुछ भी मत बताना अपने पापा को भी नहीं फिर मायरा को लेकर अभिरा के कमरे में जाती है और वहां जाकर देखते हैं तो अभिरा उनके कमरे में नहीं होती है तो वह देखकर मायरा और माशा दोनों परेशान हो जाती है तभी मायरा की नजर अलमारी की ओर जाती है और वह अलमारी खोल कर देखती है तो अभीरा उन में छुपी हुई होती है यह देखकर मासा तुरंत दरवाज़ा और लाइट बंद कर देती है फिर मायरा और माशा अभिरा को मनाते हैं और उनको लेकर घर के बाहर कार में बिठाते हैं
तब मायरा कहती है मैं अपना स्टडी तो घर पर ही भूल गई और वह उसको लेने के लिए कहती है तो माशा मायरा को समझाती है और कहती हैं कि मैं उनसे भी अच्छा स्टडी तुमको दिलाऊंगी लेकिन मायरा माशा की बात नहीं मानती हैं और वह कहती हैं नहीं मुझे वही स्टडी चाहिए क्योंकि वह मुझे पापा ने दिया है तो वह लेने की जिद करती है तो यह देखकर अबीरा माशा को कहती हैं की दादी सा उनको ले आने दीजिए फिर मायरा तुरंत घर के अंदर जाती है और वह स्टडी को लेकर आ रही होती हैं वैसे मैं अरमान वहां आता है और मायरा को कहता है बेटा इतनी रात को कहां जा रही हो अभी तक सोए नहीं हो तो मायरा कुछ कहे उनके पहले माशा वहां आ जाती है और वह अरमान को कहती है मायरा मेरे पास आ रही थी क्योंकि आज वह मेरे साथ सोएंगी फिर माशा मायरा को लेकर वहां से चली जाती है
बाद में वह तीनों मसूरी पहुंच जाते हैं और अभिरा कार से बाहर निकलती है तो वह उजाला देखकर गभरा जाती हैं और वहां से भागती है तभी सामने से एक कार आती है तो अभीरा मायरा का हाथ पकड़ कर खींच लेती है तो वह कार चालक कहता है दिखाइ नहीं देता है फिर माशा मायरा और अभिरा को लेकर उनकी कार के पास आती है तो अभीरा यह सब देखकर कहती हैं कि यह कौन सी जगह है तो माशा बताती है कि बेटा यह तुम्हारा मायका है मसूरी तो यह सुनकर अभीरा बहुत खुश हो जाती है और उनको उनका गुजरा हुआ कल याद आ जाता है
तो वहां घर पर अरमान ब्रेकफास्ट के लिए मायरा को बुलाता है तो मनीषा कहती हैं कि बेटा मायरा कमरे में नहीं है तो अरमान कहता है कि वह माशा के साथ सोई थी तो माशा के पास होगी तब काजल भी वहां आती है और कहती हैं की माशा और अभीरा भी घर में नहीं है तो यह सुनकर अरमान बहुत परेशान हो जाता है वैसे में गीतांजलि वहां मायरा ने लिखा हुआ लेटर लेकर आती है तो लेटर अरमान पढता है तो उसमें लिखा होता है कि हम हॉलीडे पर जा रहे हैं और मुझे वह जगह का नाम या स्थान कुछ पता नहीं है तो यह पढ़कर अरमान और भी बहोत परेशान हो जाता है वह कहता है की दादी साहने अभिरा को ऐसी हालात में ले जाकर उसने अच्छा नहीं किया है वह अकेले उनको नहीं संभाल पाएगी फिर ओ तुरंत अभीरा के कमरे में जाता है और वह देखने लगता है की कही कुछ प्रूफ ना मिल जाए कि वह लोग कहां गए हैं जैसे टिकट वैसा कुछ भी
What's Your Reaction?






