रणवीर की फिल्म ने मंडे को दिखाया दम

Dec 9, 2025 - 17:46
Dec 9, 2025 - 17:52
 0
रणवीर की फिल्म ने मंडे को दिखाया दम

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का क्रेज थिएटर्स में जमकर नजर आ रहा है. फिल्म के लिए ऐसी भीड़ जुटी कि वीकेंड के तीन दिनो मे ही इसने बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा डाली. लेकिन हर फिल्म का असली टेस्ट मंडे को होता है. जब कामकाजी हफ्ता शुरू होता है तो थिएटर्स मे भीड घटने लगती है. तब वही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है जिनके लिए जनता फुल मूड में रहती है कि 'ये तो देखनी ही देखनी है!' इसी क्रेज के दम पर 'धुरंधर' ने तगड़ा मंडे कलेक्शन किया है, जो शुक्रवार से बहुत कम नही है.

'धुरंधर' का मंडे कलेक्शन

वीकेंड मे ही 106 करोड़ कमाकर आ रही 'धुरंधर' के लिए मंडे की एडवांस बुकिंग भी तगड़ी थी. सुबह के शोज से ही दिखने लगा कि मंडे को भी फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी बनी रहेगी. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही है कि सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' ने 24 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है.

ये फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन से बहुत कम नहीं है. शुक्रवार को फिल्म ने 28.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. यानी ओपनिंग कलेक्शन के मुकाबले, मंडे कलेक्शन लगभग 15% ही कम है. ये बताता है कि दर्शकों में फिल्म का क्रेज कितना तगड़ा चल रहा है

मंगलवार को 150 करोड़ होंगे पार 'धुरंधर' का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 दिन में 130 करोड़ तक पहुंच चुका है. मंगलवार को थिएटर्स में टिकटों पर खास डिस्काउंट रहता है. इस दिन अक्सर टिकटों की कीमत 99 रुपये से 149 रुपये तक रहती है. सस्ते टिकट होने से प्रति टिकट कमाई तो कम होती है, लेकिन दर्शकों की गिनती में तगड़ा उछाल आता है.

'धुरंधर' का क्रेज कहता है कि अगर ये मंगलवार को, शुक्रवार के बराबर या उससे ज्यादा कलेक्शन भी कर ले तो हैरानी नही होगी. यानी मंगलवार के कलेक्शन से ये 5 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा तो बडे आराम से पार कर जाएगी.अभी 'अवतार 3' और कार्तिक आर्यन की लव स्टोरी 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को रिलीज होने में अच्छा खासा वक्त है. उससे पहले 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ा टोटल खड़ा कर देगी.

D

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0